दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नौसेदा फिर बने लिथुआनिया के राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने दी बधाई - Nauseda wins presidential election - NAUSEDA WINS PRESIDENTIAL ELECTION

Nauseda wins presidential election : गितानस नौसेदा फिर लिथुआनिया के राष्ट्रपति चुने गए हैं. उनकी जीत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. मोदी ने कहा कि घनिष्ठ सहयोग को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं.

President Nauseda
नौसेदा फिर बने राष्ट्रपति (IANS)

By IANS

Published : May 27, 2024, 10:44 PM IST

विनियस/नई दिल्ली :निवर्तमान राष्ट्रपति गितानस नौसेदा रविवार को हुए चुनाव में इंग्रिडा सिमोनीटे को हराकर एक बार फिर लिथुआनिया के राष्ट्रपति चुने गए. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने देश के चुनाव आयोग के हवाले से बताया है कि नौसेदा को 74.43 प्रतिशत मत मिले, वहीं सिमोनीटे 24.06 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

पीएम मोदी ने दी बधाई :गितानस नौसेदा की जीत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर कहा 'महामहिम को बधाई @गीतानस नौसेदा लिथुआनिया गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में पुनः निर्वाचित होने पर. मैं भारत और लिथुआनिया के बीच घनिष्ठ सहयोग को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं.'

वहीं, नौसेदा ने विनियस में बाल्टिक न्यूज सर्विस (बीएनएस) से कहा, 'लिथुआनिया के लोगों ने मुझ पर विश्वास जताया है. मैं उनके विश्वास को संजोकर रखूंगा.' अपनी इस जीत के साथ नौसेदा एक बार फिर पांच साल तक लिथुआनिया के राष्ट्रपति बने रहेंगे. बीएनएस ने बताया कि वर्तमान प्रधानमंत्री सिमोनीटे ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और नौसेदा को उनकी जीत पर बधाई दी है.

इसके पहले 12 मई को हुए चुनाव में पहले दौर में किसी भी उम्मीदवार को आधे से अधिक मत नहीं मिला था. इसके बाद दोबारा मतदान कराया गया.

ये भी पढ़ें

ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा के राष्ट्रपति बनने को लेकर अटकलें

ABOUT THE AUTHOR

...view details