इस्लामाबाद : पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इसके अध्यक्ष परवेज इलाही और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं को आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी है. इमरान खान इस वक्त जेल में बंद है. सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने लाहौर उच्च न्यायालय (एलएचसी) और चुनाव न्यायाधिकरण द्वारा उनकी उम्मीदवारी की अस्वीकृति के खिलाफ दायर इलाही की अपील पर सुनवाई की.
शीर्ष अदालत ने पीटीआई के अन्य नेताओं उमर असलम, ताहिर सादिक, सनम जावेद और शौकत बसरा को भी आगामी आम चुनाव लड़ने की अनुमति दी. बता दें, चुनावों से पहले संकटग्रस्त खान और उनकी पीटीआई को एक के बाद एक झटका लगा है, जब चुनाव आयोग ने उसका प्रतिष्ठित क्रिकेट बल्ला चुनाव चिन्ह छीन लिया और 71 वर्षीय खान और कई शीर्ष नेताओं के नामांकन पत्रों को कई आधारों पर खारिज कर दिया. पैनल ने दलीलें सुनने के बाद इलाही के नामांकन पत्र को खारिज करने के फैसले को अमान्य घोषित कर दिया और उन्हें अपने गृह प्रांत (पीपी-32) में पंजाब विधानसभा के एक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अनुमति दी.