बेरूत:लेबनान और सीरिया में मंगलवार को आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए गए. जिसमें आठ लोगों की मौत हुई है और 2,700 से अधिक लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को लेबनान और सीरिया के कुछ हिस्सों में एक साथ हजारों हैंडहेल्ड पेजर फट गए, जिससे हिजबुल्लाह के सदस्य, ईरानी राजदूत और दर्जनों अन्य लोग घायल हो गए.
लेबनान सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए हिज्बुल्लाह ने इस हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, इजराइली सेना ने इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार किया है.
न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देशभर में पेजर फटने से 8 लोगों की मौत हो गई और 2,750 लोग घायल हो गए. हिजबुल्लाह के एक अधिकारी ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को बताया कि हैंडहेल्ड पेजर फटने की वजह से लेबनान के विभिन्न हिस्सों में समूह के सदस्यों सहित कई सौ लोग घायल हो गए. उन्होंने कहा कि सीरिया में कुछ हिजबुल्लाह लड़ाके भी घायल हुए हैं, जब उनके पास मौजूद पेजर फट गए. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इस हमले में कितने लोग मारे गए.
हिजबुल्लाह के एक अधिकारी ने एपी को बताया कि उसके सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हैंडहेल्ड पेजर के नए ब्रांड में पहले गर्मी हुई, फिर विस्फोट हो गया. इसमें हिजबुल्लाह के दो सदस्यों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए.
ईरानी राजदूत भी पेजर फटने से घायल
ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी इरना ने कहा कि ईरानी राजदूत मोजतबा अमानी एक पेजर के फटने से मामूली रूप से घायल हो गए हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.