दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अपार्टमेंट के ऊपर हाइवे, जहां धड़ल्ले से दौड़ती हैं गाड़ियां, देखें वीडियो - CARS RUNNING ON ROOF OF APARTMENT

आपने कई ओवरब्रिज देखे होंगे. लेकिन एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अपार्टमेंट की छत पर गाड़ियां फर्राटा भरती नजर आ रही हैं.

Cars and apartments passing by on the road above the apartment
अपार्टमेंट के ऊपर सड़क से गुजरती कारें व अपार्टमेंट (instagram@itschina.baby)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 5 hours ago

Updated : 5 hours ago

बीजिंग : विज्ञान के साथ ही इंसान ने काफी ज्यादा तरक्की कर ली है, अब इंसान के द्वारा ऐसे-ऐसे नमूने तैयार कर दिए जाते हैं जिस विश्वास नहीं होता है. लेकिन इन दिनों एक वीडियो सामने आया है जिसमें जहां घर की छत पर हाइवे बना हुआ है. इतना ही नहीं, इस पर गाड़ियां और बसें फर्राटा भरती नजर आ रही हैं.

अपार्टमेंट की छत पर दौड़ती हैं गाड़ियां
वायरल वीडियो में एक सड़क दिखाई पड़ रही है. इस पर वाहन तेजी से गुजर रहे हैं. लेकिन इस पर जरा सा नीचे देखने पर आपको दिखाई देगा कि बिल्डिंग्स हैं. इतना ही नहीं अपार्टमेंट के ठीक ऊपर ओवरब्रिज बना हुआ है, जिस प गाड़ियां दौड़ रही हैं. वहीं अपार्टमेंट भी खाली नहीं है बल्कि इसमें लोग परिवार के साथ रहते हैं.

9 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं वीडियो
वायरल वीडियो चीन का बताया जा रहा है. इसको इंस्टाग्राम पर itschina.baby नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 9 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और 19 हजार से अधिक लोग पसंद कर चुके है. इसको लेकर एक यूजर ने लिखा- वो तो सब ठीक है लेकिन छत पर कपड़े कैसे सूखेंगे? वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि यदि भूकंप आ गया तो? वहीं अधिकतर यूजर्स का कहना था कि चीन को ओवरब्रिज पर इतना अधिक भरोसा?

कुछ ऐसा दिखता है अपार्टमेंट के ऊपर सड़क का नजारा (instagram@itschina.baby)

ये भी पढ़ें- डेंटिस्ट बना तोता ! एक झटके में निकाल दिया बच्चे का सड़ा दांत, देखें वीडियो

Last Updated : 5 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details