तेल अवीव / बेरूत: इजराइल और लेबनान के चरमपंथी समूह हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष भीषण रूप ले लिया है. इजराइल के हमलों के जवाब में रविवार को हिजबुल्लाह ने भी एक साथ कई रॉकेट से हमले किए. जिसके बाद पूरे उत्तरी इजराइल में सायरन बजाए गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनान से 100 से अधिक रॉकेट उत्तरी इजराइल के हाइफा क्षेत्र में दागे गए.
इस हमले के बाद इजराइल ने माना है कि पिछले साल अक्टूबर में युद्ध की शुरुआत के बाद से इजराइल में किया गया सबसे भीषण रॉकेट हमला था. इजराइली मीडिया के मुताबिक, हिजबुल्लाह ने पहली बार हाइफा के पास रमत डेविड एयरबेस को निशाना बनाया. इजराइल में इतने अंदर तक हिजबुल्लाह का यह पहला हमला है.
इजराइली सुरक्षा बल उत्तरी इजराइल में रॉकेट हमले से प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेते हुए. (AP) इजराइली सेना ने कहा कि रविवार को लेबनान से 100 से अधिक रॉकेट दागे गए, जिससे सैकड़ों हजारों लोगों को शरण लेनी पड़ी और इजराइल के उत्तर में स्कूल बंद करने पड़े.
हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा कि इजरायल के हमलों के जवाब में उनसे रॉकेट के जरिये हाइफा में राफेल रक्षा फर्म की सुविधा को निशाना बनाया. इजराइल के रमत डेविड एयरबेस पर दर्जनों रॉकेट दागे.
इजराइली सुरक्षा और बचाव बल उत्तरी इजराइल के किरयात बिआलिक में रॉकेट से प्रभावित स्थल पर मौजूद (AP) 'द टाइम्स ऑफ इजराइल' की रिपोर्ट के मुताबिक, हिजबुल्लाह के रॉकेट हमले में कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं.
इजराइली सेना ने कहा कि हाइफा की ओर दागे गए कुछ रॉकेटों को हवा में ही रोक दिया गया, जबकि अन्य उत्तरी तटीय शहर के उपनगर किरयात बियालिक में गिरे, जिससे तीन लोग घायल हो गए. तीनों को उपचार के लिए हाइफा के एक मेडिकल सेंटर ले जाया गया. लोअर गैलिली के मोरेशेट में एक रॉकेट एक घर पर गिरा, जिससे काफी नुकसान हुआ, लेकिन इसमें कोई घायल नहीं हुआ.
ईसा मसीह के गृहनगर पर हमला
इजराइल ने एक्स पर एक पोस्ट में रॉकेट हमले के बाद का वीडियो साझा कर कहा कि ईसा मसीह के गृहनगर नाजरेथ पर हिजबुल्लाह की तरफ से हमला किया. इस इजराइली शहर को 'इजराइल की अरब राजधानी' के नाम से भी जाना जाता है, जिसकी लगभग 70 प्रतिशत आबादी मुस्लिम और 30 प्रतिशत ईसाई हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिजबुल्लाह का रॉकेट नाजरेथ में गिरा, जिससे आग लग गई.
इजराइल ने लेबनान में 400 ठिकानों पर हमले किए...
हिजबुल्लाह के रॉकटे हमलों के बाद इजराइल ने भी दक्षिणी लेबनान में ताबड़तोड़ सैकड़ों हवाई हमले किए. रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल ने लेबनान में 400 ठिकानों पर हमले किए.
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी रविवार को एक बयान में स्वीकार किया कि इजराइल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ कई हमले किए हैं. नेतन्याहू ने कहा कि अगर हिजबुल्लाह नहीं माना है, तो उसे कड़ा जवाब दिया जाएगा.
हाल ही में लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी रेडियो में विस्फोट हुए थे, जिसमें 30 से अधिक लोग मारे गए और हजारों अन्य घायल हुए थे. हिजबुल्लाह ने इन हमलों के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है. लेकिन उनके इस पर कोई टिप्पणी नहीं की.
यह भी पढ़ें-गाजा में हमास के साथ 'सीक्रेट डील', इजराइल का नया प्लान, हिजबुल्लाह को खत्म करने की तैयारी