इस्लामाबाद : पाकिस्तान के क्वेटा में सोमवार को कुछ हमलावरों ने 31 लोगों की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में दो अलग-अलग घटनाओं में इसे अंजाम दिया. क्वेटा में कुछ जगहों पर गोलीबारी की भी खबरें हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अयूब अचकजई ने कहा कि बलूचिस्तान प्रांत के जिला मुसाखाइल में बसों, वाहनों और ट्रकों से ले जाए जाने के बाद 23 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अधिकारियों ने कहा कि एक अलग हमले में, बंदूकधारियों ने बलूचिस्तान के कलात जिले में चार पुलिस अधिकारियों और पांच राहगीरों सहित कम से कम नौ लोगों की हत्या कर दी.
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि हमलावरों ने जातीयता के आधार पर हमला किया. ये सभी लोग किसी वाहन से जा रहे थे. रास्ते में रोककर उनकी हत्या की गई. बलूचिस्तान के मुसाखाइल जिले के वरिष्ठ अधिकारी नजीबुल्लाह काकर ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया, "जब आतंकवादियों ने पंजाब को बलूचिस्तान से जोड़ने वाले राजमार्ग पर कई बसों, ट्रकों और वैन को रोका, तो कम से कम 23 लोग मारे गए और 5 घायल हो गए."