इस्लामाबाद:पाकिस्तान के पूर्व खुफिया प्रमुख फैज हमीद को सैन्य हिरासत में ले लिया गया है. पाकिस्तान के डॉन न्यूज ने इसकी जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद (रिटायर) के खिलाफ टॉप सिटी केस में की गई शिकायतों की सच्चाई का पता लगाने के लिए पाकिस्तानी सेना द्वारा एक विस्तृत जांच की गई थी.
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पाकिस्तान सेना अधिनियम के प्रावधानों के तहत फैज हमीद के खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है. यह देश के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब किसी पूर्व खुफिया प्रमुख के खिलाफ कोर्ट मार्शल की कार्रवाई की गई है.
कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया शुरू
ISPR ने आगे कहा, "रिटायर होने के बाद उनके द्वारा पाकिस्तान सेना अधिनियम के उल्लंघन के कई मामले भी सामने आए हैं. फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद (सेवानिवृत्त) को सैन्य हिरासत में ले लिया गया है."