इस्लामाबाद : पाकिस्तानी अंग्रेजी भाषा का अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में चुनाव प्रचार मंगलवार को समाप्त हो गया. बता दें, देश के चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को गुरुवार को होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रचार करने से रोकने के लिए एक गाइडलाइन जारी की है.
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी को भुट्टो राजनीतिक राजवंश के घर लरकाना ले गए, जबकि पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के सर्वोच्च नेता नवाज शरीफ ने अपने राजनीतिक अभियान को उच्च स्तर पर समाप्त करने के लिए अपने छोटे भाई शहबाज शरीफ के निर्वाचन क्षेत्र कसूर को चुना. डॉन के मुताबिक, शरीफ को लाहौर में एक रैली में भी बोलना था, लेकिन इसे रद्द कर दिया गया.
हालांकि, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के लिए स्थिति अलग थी. एक तरफ, पार्टी को उसके प्रतिष्ठित चुनाव चिह्न 'बल्ला' से वंचित कर दिया गया, दूसरी तरफ पार्टी के संस्थापक इमरान खान कई आरोपों का सामना करते हुए जेल में हैं. चुनावी निकाय ने एक बयान में सभी उम्मीदवारों और उनकी पार्टियों से चुनाव अधिनियम की धारा 182 का अनुपालन करने को कहा है.