इस्लामाबाद: विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंचे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने विदेश मंत्री जयशंकर और एससीओ के अन्य नेताओं का रात्रिभोज में स्वागत किया. इस दौरान जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाथ मिलाया.
23वां एससीओ शिखर सम्मेलन बुधवार को इस्लामाबाद में होने वाला है. जयशंकर पाकिस्तान में 24 घंटे से भी कम समय तक रहेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, जयशंकर आज रात पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा आयोजित अनौपचारिक रात्रिभोज में शामिल होंगे.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह बैठक एससीओ के व्यापार और आर्थिक एजेंडे पर केंद्रित होगी. विदेश मंत्रालय ने कहा कि एससीओ शासनाध्यक्षों की परिषद (सीएचजी) की 23वीं बैठक 16 अक्टूबर 2024 को इस्लामाबाद में पाकिस्तान की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी. यह संगठन के व्यापार और आर्थिक एजेंडे पर केंद्रित होती है."