दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तकनीकी खराबी के बाद अमेरिका जाने वाले एयर इंडिया विमान की रूस में लैंडिंग - Air India flight landing - AIR INDIA FLIGHT LANDING

Air India flight landing : Air India ने देर रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि तकनीकी कारणों से एयर इंडिया की फ्लाइट AI 183 क्रास्नोयार्स्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया है.

DELHI TO SAN FRANCISCO AIR INDIA FLIGHT AI183 PRECAUTIONARY LANDING
कॉन्सेप्ट इमेज (IANS Photo)

By IANS

Published : Jul 19, 2024, 8:39 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी के बाद इसे रूस के क्रास्नोयार्स्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया. बताया गया है कि कॉकपिट क्रू कार्गो होल्ड एरिया में एक समस्या का पता लगा, जिसके बाद इसे लैंड कराया गया. फंसे हुए यात्रियों के लिए दूसरी उड़ान की व्यवस्था करने के प्रयास जारी हैं.

Air India ने गुरुवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा, एयर इंडिया की दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही flight AI183 को तकनीकी कारणों से क्रास्नोयार्स्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया है. Air India का विमान सुरक्षित रूप से उतर गया है और हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि गेस्ट का ख्याल रखा जाए, हम आगे की कार्रवाई कर रहे हैं."

शुक्रवार की सुबह एक और अपडेट में,एयर इंडिया ने कहा कि विमान सभी 225 यात्रियों और फ्लाइट क्रू के 19 सदस्यों के साथ Krasnoyarsk International Airport (KJA) पर सुरक्षित रूप से उतरा,और सभी यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग में ले जाया गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज (IANS Photo)

एयरलाइन ने कहा, "चूंकि एयर इंडिया के पास यहां अपना स्टाफ नहीं है, इसलिए हम यात्रियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए व्यवस्था कर रहे हैं. Air India सरकारी एजेंसियों और नियामक अधिकारियों के साथ भी संपर्क में है,और हम यात्रियों को जल्द से जल्द सैन फ्रांसिस्को ले जाने के लिए दूसरी फ़्लाइट की व्यवस्था कर रहे हैं."

ये भी पढ़े-

ABOUT THE AUTHOR

...view details