China launches Hangor-Class Submarine:चीन ने हैंगर-क्लास पनडुब्बी लॉन्च कर दी है. चीन यह पंडुब्बियां पाकिस्तान को उपलब्ध कराएगा. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच बढ़ते द्विपक्षीय सैन्य सहयोग में एक नया आयाम जुड़ गया है.
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को वुचांग शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री ग्रुप (WSIG) ने शुआंगलिउ बेस पर आयोजित लॉन्चिंग समारोह में पाकिस्तान नौसेना प्रमुख एडमिरल नवीद अशरफ ने भाग लिया.यह डेवलमेंट इस्लामाबाद और बीजिंग के बीच हुए एक समझौते का हिस्सा है. इस एग्रीमेंट के तहत चीन, पाकिस्तान को आठ अत्याधुनिक एडवांस पनडुब्बियों देगा.
एडवांस हथियारों से लैस है पनडुब्बियां
कुल आठ वेसल में से चार का निर्माण डब्ल्यूएसआईजी करेगा, जबकि बाकी चार का निर्माण ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी (ToT) समझौते के तहत कराची शिपयार्ड एंड इंजीनियरिंग वर्क्स (KS&EW) में किया जा रहा है. एडवांस स्टील्थ विशेषताओं वाली पनडुब्बियां मल्टी थ्रेट वातावरण में ओपरेट करने के लिए एडवांस हथियारों और सेंसरों से लैस हैं. इससे स्टैंड-ऑफ रेंज से टारगेट पर हमला किया जा सकता है.