दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

एलन मस्क कितनी देर फोन यूज करते हैं, जानकर हो जाएंगे हैरान और परेशान! - ELON MUSK DAILY MOBILE USAGE

टेस्ला, स्पेस एक्स के सीईओ मस्क कितनी देर फोन यूज करते हैं, इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है.

Tesla CEO Elon Musk
एलन मस्क अपने बेटे के साथ (फाइल फोटो) (AFP)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2025, 10:49 PM IST

वाशिंगटन: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के बारे में हर दिन नई-नई बातें सामने आती रहती हैं. अब उनके बारे में एक लेटेस्ट न्यूज आई है. वह यह कि, मस्क आखिर कितने देर तक मोबाइल फोन यूज करते हैं. आप शायद सोचते होंगे कि, दुनिया के सबसे अमीर इंसान दिन भर फोन पर बातें करते होंगे. ऐसा सोचते होंगे कि, वे सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं इसलिए फोन ज्यादा यूज करते होंगे..वगैरह..वगैरह. हालांकि, यह सच नहीं है.

एलन मस्क कितनी देर फोन यूज करते हैं, इसकी सच्चाई जानकर शायद आप चौंक जाएंगे. वैसे आमतौर पर एक आम इंसान कम से कम 4 से 5 घंटे या उससे भी अधिक मोबाइल फोन पर अपना समय बिताता है. ऐसे में अगर आपको यह मालूम चले की एलन मस्क फोन ज्यादा यूज ही नहीं करते तो आप क्या सोचेंगे.

चलिए बताते हैं कि, एलन मस्क दिनभर में कितनी देर फोन यूज करते हैं. दरअसल, दुनिया के अमीर शख्स मस्क दिनभर में एक-एक मिनट ही फोन का इस्तेमाल करते हैं. ये बात खुद एलन मस्क ने एक इंटरव्यू के दौरान कही है.

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से देखा जा रहा है, जिसमें मस्क से पत्रकार पूछ रहे हैं कि, आप एक्स पर इतना ट्वीट करते हो, आपको कब समय मिलता है? इसलिए कह रहा हूं कि आप (एलन मस्क) कुछ ज्यादा ही ट्वीट करते हैं.

इस पर एलन मस्क ने हंसते हुए कहा कि, एक दिन में एक-दो घंटे इसे अधिक यूज करते होंगे. पत्रकार ने पूछा एक दिन एक घंटे? क्या आपके पास फोन है? इस पर मस्क ने अपना फोन निकालते हुए स्क्रीनटाइमिंग चेक करते हैं. मस्क कहते हैं कि, ये फोन नया है. कोई सटीक नहीं है. यहां एक मिनट दिख रहा है. ऐसा सुनकर वहां बैठी ऑडियंस हंसने लगती है.

बता दें कि, दुनिया के सबसे अमीर शख्स में एलन मस्क का नाम सबसे पहले शुमार है. ब्लूबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, एलन मस्क की कुल संपत्ति 447 अरब डॉलर हो गई है. साल 2024 में मस्क की संपत्ति में 218 अरब डॉलर का बड़ा इजाफा हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद उनकी संपत्ति में आंधी और तूफान की तरह इजाफा देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:एलन मस्क अब खेल की दुनिया में करेंगे एंट्री, इस टीम को खरीदने की जताई इच्छा

ABOUT THE AUTHOR

...view details