दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बाइडेन की रणनीति ने अमेरिका एवं हिंद-प्रशांत क्षेत्र को अधिक सुरक्षित, समृद्ध बनाया : व्हाइट हाउस - America and the Indo Pacific region

Bidens strategy On Indo Pacific Region : व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि बाइडेन के नेतृत्व में अमेरिका ने ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के साथ क्वाड को नेता-स्तरीय शिखर सम्मेलन तक बढ़ाया है. एक बयान में कहा गया कि इंडो-प्रशांत क्षेत्र के लिए टीकों से लेकर समुद्री डोमेन जागरूकता से लेकर छात्रों के लिए छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं ने ठोस परिणाम दिए हैं.

Bidens strategy On Indo Pacific Region
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की फाइल फोटो. (AP)

By PTI

Published : Feb 10, 2024, 10:05 AM IST

वाशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय 'व्हाइट हाउस' ने शुक्रवार को कहा कि हिंद प्रशांत रणनीति के कार्यान्वयन ने अमेरिका और इस अहम क्षेत्र को अधिक सुरक्षित एवं अधिक समृद्ध बनाया है तथा भारत के साथ द्विपक्षीय साझेदारी को अभूतपूर्व तरीके से बढ़ाया है.

व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन की हिंद-प्रशांत रणनीति की दूसरी वर्षगांठ पर संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका हिंद-प्रशांत में पहले कभी इतनी मजबूत स्थिति में नहीं रहा.

उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में हमने ऐसे हिंद प्रशांत की दिशा में ऐतिहासिक प्रगति की है जो स्वतंत्र और खुला, जुड़ा हुआ, समृद्ध, सुरक्षित और लचीला है. राष्ट्रपति बाइडेन के नेतृत्व की वजह से अमेरिका हिंद-प्रशांत में इस समय जितनी मजबूत स्थिति में है, वैसी स्थिति पहले कभी नहीं रही.

वॉटसन ने कहा कि अमेरिका ने हिंद-प्रशांत रणनीति की शुरुआत के बाद से दो साल में अपने गठबंधनों और साझेदारियों में फिर से निवेश किया है और वह उन्हें फिर से मजबूत करके नई ऊंचाइयों पर ले गया है.

उन्होंने कहा कि अमेरिका ने जापान, कोरिया गणराज्य, ऑस्ट्रेलिया, फिलीपीन, थाईलैंड, वियतनाम, इंडोनेशिया और आसियान देशों के साथ अपने संबंधों को मजबूत किया है. भारत के साथ अपनी साझेदारी का अभूतपूर्व तरीके से विस्तार किया है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details