दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप को दुनियाभर से मिल रही बधाई, पीएम मोदी बोले-मेरे दोस्त को... - DONALD TRUMP BECOME 47TH PRESIDENT

DONALD TRUMP BECOME 47TH PRESIDENT
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने पर ट्रंप को दुनियाभर से मिल रही बधाई (PM Modi X handle)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2024, 2:30 PM IST

Updated : Nov 6, 2024, 4:25 PM IST

नई दिल्ली:अमेरिका को डॉनल्ड ट्रंप के रूप में नया राष्ट्रपति मिल गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक ट्रंप ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए 277 सीटें जीतीं. वहीं, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को 226 सीटें हासिल हुईं. अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने के बाद डॉनल्ड ट्रंप को दुनियाभर से बधाई मिल रही है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम लोगों ने बधाई संदेश दिया है.

LIVE FEED

10:12 PM, 6 Nov 2024 (IST)

सुदर्शन पटनायक ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देने के लिए रेत की कलाकृति बनाई

ओडिशा के पुरी में प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देने के लिए रेत की कलाकृति बनाई. पुरी बीच पर बनाई गई जटिल रेत कलाकृति में डोनाल्ड ट्रंप की विस्तृत छवि के साथ 'डोनाल्ड ट्रंप बधाई' संदेश लिखा गया था.

9:02 PM, 6 Nov 2024 (IST)

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने डोनाल्ड ट्रम्प को बधाई दी

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने डोनाल्ड ट्रम्प को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई दी है. इसकी जानकारी शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग ने अपने ट्विटर हैंडल पर देते हुए शेख हसीना और डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक फोटो भी शेयर की है. आवामी लीग के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि बांग्लादेश अवामी लीग की अध्यक्ष शेख हसीना ने डोनाल्ड जे. ट्रम्प को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई दी है. शेख हसीना ने कहा कि उनकी शानदार चुनावी जीत उनके नेतृत्व में अमेरिकी लोगों द्वारा उन पर जताए विश्वास का प्रमाण है. शेख हसीना ने पीएम के रूप में अपनी कई बैठकों और डोनाल्ड ट्रंप के साथ की गई बातचीत को याद किया.

4:19 PM, 6 Nov 2024 (IST)

जेलेंस्की ने जताई उम्मीद, दी बधाई

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी ट्रंप को बधाई दिया है. उन्होंने उनकी प्रभावशाली जीत पर बधाई देते हुए कहा कि मुझे सितंबर में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ शानदार मुलाकात याद है, जब हमने यूक्रेन-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी, विजय योजना और यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रामकता को समाप्त करने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की थी. मैं वैश्विक मामलों में 'शक्ति के माध्यम से शांति' दृष्टिकोण के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प की प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं. यह बिल्कुल वही सिद्धांत है जो व्यावहारिक रूप से यूक्रेन में न्यायपूर्ण शांति ला सकता है.

मुझे उम्मीद है कि हम इसे एक साथ क्रियान्वित करेंगे. हम राष्ट्रपति ट्रंप के निर्णायक नेतृत्व में एक मजबूत संयुक्त राज्य अमेरिका के युग की आशा करते हैं. हम संयुक्त राज्य अमेरिका में यूक्रेन के लिए निरंतर मजबूत द्विदलीय समर्थन पर भरोसा करते हैं. हम पारस्परिक रूप से लाभकारी राजनीतिक और आर्थिक सहयोग विकसित करने में रुचि रखते हैं जो हमारे दोनों देशों को लाभान्वित करेगा. यूरोप की सबसे मजबूत सैन्य शक्तियों में से एक के रूप में यूक्रेन हमारे सहयोगियों के समर्थन से यूरोप और ट्रांसअटलांटिक समुदाय में दीर्घकालिक शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. मैं राष्ट्रपति ट्रंप को व्यक्तिगत रूप से बधाई देने तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ यूक्रेन की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं.

4:14 PM, 6 Nov 2024 (IST)

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने भी दी बधाई

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने पर डॉनल्ड ट्रंप को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि बधाई हो, राष्ट्रपति ट्रंप. चार साल तक साथ काम करने के लिए तैयार हैं. आपके और मेरे विश्वास के साथ. सम्मान और महत्वाकांक्षा के साथ. अधिक शांति और समृद्धि के लिए.

4:08 PM, 6 Nov 2024 (IST)

इटली की पीएम मेलोनी भी पीछे नहीं

ट्रंप को बधाई देने में इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी भी पीछे नहीं रहीं. उन्होंने अपने बधाई संदेश में अमेरिका और इटली को 'सिस्टर' कंट्री बताया. उन्होंने कहा कि मेरी और मेरी सरकार की तरफ से संयुक्त राज्य अमेरिका के नए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को हार्दिक बधाई. दोनों देश एक अटूट गठबंधन, सामान मूल्यों और ऐतिहासिक मित्रता से बंधे हुए हैं.

4:02 PM, 6 Nov 2024 (IST)

बेंजामिन नेतन्याहू ने भी दी बधाई

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने डॉनल्ड ट्रंप को चुनावी जीत पर बधाई दी है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि प्रिय डॉनल्ड और मेलानिया ट्रंप, इतिहास की सबसे बड़ी वापसी के लिए बधाई! व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए एक नई शुरुआत और इजराइल और अमेरिका के बीच महान गठबंधन के लिए एक शक्तिशाली पुनः प्रतिबद्धता प्रदान करती है.

यह एक बड़ी जीत है!

सच्ची दोस्ती में,

आपका,

बेंजामिन और सारा नेतन्याहू

2:49 PM, 6 Nov 2024 (IST)

स्पेन के पीएम ने दी बधाई

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने भी डॉनल्ड ट्रंप को अमेरिका का नया राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि डॉनल्ड ट्रंप आपकी जीत और अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में आपके चुनाव पर बधाई. हम अपने रणनीतिक द्विपक्षीय संबंधों और एक मजबूत ट्रांसअटलांटिक साझेदारी पर काम करेंगे.

2:39 PM, 6 Nov 2024 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने भी बधाई पीएम एंथोनी अल्बनीज ने भी दी ट्रंप को बधाई

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने भी डॉनल्ड ट्रंप को जीत पर बधाई दी है. अपने बधाई संदेश में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को उनकी चुनावी जीत पर बधाई. ऑस्ट्रेलियाई और अमेरिकी अच्छे दोस्त और सच्चे सहयोगी हैं. साथ मिलकर काम करते हुए, हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि हमारे देशों और लोगों के बीच साझेदारी भविष्य में भी मजबूत बनी रहे.

2:27 PM, 6 Nov 2024 (IST)

पीएम मोदी ने दी बधाई, बताया दोस्त...

पीएम मोदी ने डॉनल्ड ट्रंप को जीत की बधाई देते हुए कहा कि मेरे मित्र @realDonaldTrump को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने की आशा करता हूं. आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें.

Last Updated : Nov 6, 2024, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details