न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से नई दिल्ली जाने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट को रोम डायवर्ट किया गया है. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है. इटली की न्यूज एजेंसी एएनएसए की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में बम रखे होने की कथित धमकी मिलने के बाद उड़ान का मार्ग बदला गया.
अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA292 ने 22 फरवरी को न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और इसे दिल्ली पहुंचना था, लेकिन इसे रोम डायवर्ट कर दिया गया है. flightradar24.com पर दी गई जानकारी के अनुसार, फ्लाइट के जल्द ही रोम में उतरने की उम्मीद है.
अमेरिकन एयरलाइंस की वेबसाइट पर फ्लाइट की स्थिति के अनुसार, फ्लाइट AA292 ने 22 फरवरी को रात 8:14 बजे न्यूयॉर्क के JFK एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और अनुमान है कि यह स्थानीय समयानुसार शाम 5:30 बजे इटली के फिमिसिनो में लियोनार्डो दा विंची रोम फिमिसिनो एयरपोर्ट पर पहुंचेगी.