नई दिल्ली:मोटापा लोगों के लिए एक अभिशाप बनता जा रहा है. भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोग मोटापे से परेशान हैं. वजन बढ़ने की वजह से लोग धीरे-धीरे बीमारियों की चपेट में आने लगते हैं. यह ही वजह है कि अब लोग मोटापे से छुटाकारा पाने की कोशिश करते हैं. इसके लिए कोई एक्सरसाइज करता है तो कोई डाइट पर चला जाता है.
आमतौर वजन कम करने के लिए अक्सर डिनर न करने की सलाह दी जाती है. हालांकि, कुछ ही लोग ही इस नियम को फॉलो करते हैं. ऐसे में अगर आप भी वेट लॉस करना चाहते हैं और चाहते हैं कि डिनर को भी मिस न करें तो शाम के वक्त कुछ न खाएं. कई एक्सपर्ट का कहना है कि शाम के समय खाना खाने से आपका वजन तेजी से बढ़ता है और आपके पूरे दिन के डाइट प्लान पर पानी फिर जाता है.
शाम 4 से 6 के बीच कुछ भी खाने से बचें
एक्सपर्ट्स के मुताबिक सुबह हेल्दी ब्रेकफास्ट के बाद फ्रूट्स और फिर हेल्दी लंच करना चाहिए, लेकिन शाम को 4 से 6 बजे के बीच आपको भूख सताए तो अनहेल्दी स्नैक्स खाने से बचें. इसके अलावा कुछ लोग शाम को भूख लगने पर चाय-कॉफी पीना पसंद करते हैं. कुछ लोग समोसा या फ्राईड स्नैक्स खाते हैं. इसके चलते उनकी दिनभर के हेल्दी डाइट का असर कम हो जाता है और वेट लॉस होना कम हो जाता है.