दिल्ली

delhi

ETV Bharat / health

जानें कितना खतरनाक हो सकता है चाय-सिगरेट का कॉम्बिनेशन, शोध में हुआ बड़ा खुलासा - Tea And Cigarette Side Effects - TEA AND CIGARETTE SIDE EFFECTS

Tea And Cigarette Side Effects: चाय या सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है, लेकिन क्या अपको पता है कि चाय और सिगरेट का सेवन एक साथ करना कितना खतरनाक हो सकता है. यदि आपको नहीं पता है तो आज इस खबर के माध्यम से जान ले. पढ़ें पूरी खबर...

Tea And Cigarette Side Effects
जानें कितना खतरनाक हो सकता है चाय-सिगरेट का कॉम्बिनेशन (CANVA)

By ETV Bharat Lifestyle Team

Published : Sep 30, 2024, 12:55 PM IST

Updated : Oct 1, 2024, 10:56 AM IST

आजकल के युवा वर्ग को चाय के साथ सिगरेट पीना काफी पसंद करते हैं. उन्हें ऐसा करना काफी कूल लगता है. लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि चाय और सिगरेट का कॉम्बिनेशन उनके हेल्थ के लिए कितना खतरनाक हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चाय और सिगरेट एक साथ पीना कई गंभीर बीमारियां पैदा कर सकती है. चलिए इस खबर में जानते है कि इन दोनों का कॉम्बिनेशन आपकी सेहत के लिए कितना खतरनाक हो सकता है...

चाय के साथ सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होता है. एक शोध के अनुसार, अगर धूम्रपान करने वाले और शराब पीने वाले एक साथ चाय पीते हैं, तो इससे एसोफैगल कैंसर का खतरा 30 फीसदी तक बढ़ जाता है.जर्नल एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, गर्म चाय पाचन तंत्र की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाती है और अगर चाय और सिगरेट का सेवन एक साथ किया जाए तो कोशिकाओं के क्षतिग्रस्त होने का खतरा 2 गुना बढ़ जाता है. जिससे कैंसर का खतरा गंभीर तौर से बढ़ जाता है.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि चाय में कैफीन पाया जाता है, जिससे पेट में एक प्रकार का विशेष एसिड बनता है, जो पाचन में सहायक होता है, लेकिन कैफीन की अधिक मात्रा पेट में जाने पर नुकसान पहुंचा सकती है. वहीं सिगरेट या बीड़ी में निकोटीन पाया जाता है. यदि आप खाली पेट चाय और सिगरेट एक साथ पीते हैं, तो आपको सिरदर्द और चक्कर आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

केवल सिगरेट पीना भी हानिकारक है. क्योंकि धूम्रपान करने वालों में ब्रेन स्ट्रोक या हार्ट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे कई अध्ययन हैं जो बताते हैं कि जो लोग दिन में एक सिगरेट पीते हैं, उनमें सामान्य आबादी की तुलना में दिल का दौरा पड़ने का खतरा 7 फीसदी अधिक होता है. साथ ही, अगर कोई चेनस्मोकर है तो इससे उसकी जीवन प्रत्याशा 17 साल कम हो सकती है.

चाय और सिगरेट पीने से कौन-कौन से रोग हो सकते हैं...

  • हार्ट अटैक का खतरा
  • एलिमेंटरी कैनाल का कैंसर
  • थ्रोट का कैंसर
  • नपुंसकता और इनफर्टिलिटी का खतरा
  • स्टमक अल्सर
  • हाथ और पैर का अल्सर
  • मेमोरी लॉस हो जाने का खतरा
  • ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट स्ट्रोक का जोखिम
  • उम्र हो जाती है कम
  • लंग्स कैंसर

(डिस्कलेमर:-- यहां आपको दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान के लिए लिखी गई है. यहां उल्लिखित किसी भी सलाह का पालन करने से पहले, कृपया एक विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

सोर्स-

https://www.tobaccoinduceddiseases.org/Study-on-the-effects-of-combined-tea-drinking-and-mental-nactivity-after-dinner-on,150654,0,2.html

https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/28176772/

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 1, 2024, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details