दिल्ली

delhi

ETV Bharat / health

क्या सच में मीठा खाने से होती है डायबिटीज? आज ही दूर कर लें कंफ्यूजन - Is Sugar Cause Diabetes - IS SUGAR CAUSE DIABETES

Is Sugar Cause Diabetes: कुछ लोगों का मानना है कि ज्यादा मीठा खाने से शुगर की बीमारी हो सकती है. वहीं, एक्स्पर्ट का कहना है कि डायबिटीज की सबसे बड़ी वजह खराब खानपान और आराम तलब लाइफस्टाइल है.

sugar cause diabetes
क्या सच में मीठा खाने से होती है डायबिटीज? (Gettya Images)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 4, 2024, 5:15 PM IST

नई दिल्ली: हम जो भी खाना खाते हैं वह अंदर जाकर टूटता है और उसमें मौजूद ग्लुकोज यानी शुगर निकलना शुरू होता है. साथ ही ये पैंक्रियाज भी छोड़ता है. इसके चलते ग्लूकोज ब्लड के जरिए शरीर में जाता है. यह बिना इन्सुलिन के नहीं हो सकता है. वहीं, जब पैंक्रियाज से उचित मात्रा में एक्टिव इंसुलिन न निकले तो इसकी वजह से ब्लड में ग्लुगोज का लेवल बढ़ने लगता है और फिर इसी स्थिति को डायबिटीज या शुगर कहा जाता है.

यह एक मेटाबॉलिक डिसॉर्डर है. इसमें शरीर के ब्लड में मौजूद शुगर का लेवल बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में अगर शरीर में पर्याप्त इंसुलिन मौजूद नहीं होता है तो ब्लड सेल तक ग्लूकोज नहीं पहुंच पाता है और यह ब्लड में ही इक्ट्ठा हो जाता है. भारत में डायबिटीज के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. कम उम्र के लोग भी डायबिटीज का शिकार हो रहे हैं.

खानपान और लाइफस्टाइल है डायबिटीज का कारण
डायबिटीज की सबसे बड़ी वजह खराब खानपान और आराम तलब लाइफस्टाइल है. इसके अलावा बढ़ती उम्र, जेनेटिक, फिजिकल एक्टिविटी न करना, मोटापा, तनाव या डिप्रेशन के वजह से भी डायबिटीज हो सकती है. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि ज्यादा चीनी खाने से भी शुगर की समस्या हो सकती है. हालांकि, यह ठीक नहीं है.

एक्स्पर्ट की मानें तो डायबिटीज का मीठा खाने से कोई सीधा संबंध नहीं है. डायबिटीज होने का कारण मीठा खाना नहीं, बल्कि बॉडी में इन्सुलिन कमी है. अगर किसी शख्स के शरीर में मौजूद पैन्क्रियाज में इन्सुलिन सही ढंग से न बने तो उसके खून में ग्लूकोज बढ़ने लगता है. इस ग्लूकोज के ज्यादा बढ़ने से शरीर में ब्लड शुगर लेवल भी बढ़ जाता है.

इतना ही नहीं अगर शुगर का लेवल लगातार कई महीनों तक बढ़ा रहे और उसे कंट्रोल नहीं जाए तो यह डायबिटीज की बीमारी बन जाती है. हालांकि, अगर कोई व्यक्ति मीठा खाता है, एक्सरसाइज भी करता है और उसकी लाइफस्टाइल ठीक है तो उसको डायबिटीज का खतरा कम होता है. ऐसे शख्स को डायबिटीज तभी हो सकती है जब ये बीमारी उनमें जेनेटिक कारणों से आ जाए.

एक्सरसाइज करने से कम डायबिटीज के चांस कम
बता दें कि कई लोग ऐसे हैं जो काफी मीठा खाते हैं, लेकिन उनको डायबिटीज नहीं होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि वह रेगूलर एक्सरसाइज करते हैं और उनका वजन नहीं बढ़ता है. वहीं, जिन लोगों का वजन बढ़ा हुआ है और उनका लाइफस्टाइल भी खराब तो उनके लिए मीठा खाना नुकसानदेह हो सकता है.

गौरतलब है कि अगर किसी को डायबिटीज है तो उसके लिए मीठा खाना नुकसानदेह हो सकता है. ऐसे में अगर आप डायबिटीज से जूझ रहे हैं तो मीठा खाने से बचें.

(डिस्कलेमर: इस वेबसाइट पर दी गई सभी स्वास्थ्य जानकारी, चिकित्सा युक्तियां और सुझाव सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं. बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप अपने निजी डॉक्टर की सलाह ले लें.)

यह भी पढ़ें- सावधान ! BP कंट्रोल करने के चक्कर में न हो जाए डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल की समस्या, एक गलती पड़ सकती है भारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details