मुंबई:रैपर-सिंगर यो यो हनी सिंह मनोरंजन जगत की ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने आते ही लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी थी लेकिन जितनी ऊंचाई की उन्हें सक्सेस मिली उतनी ही गहराई का उन्हें डाउनफॉल देखना पड़ा. अंग्रेजी बीट, डोप शोप, ब्लू आइज, लव डोज, देसी कलाकार जैसे धांसू गानों से फैंस के दिलों में जगह बनाने वाले हनी सिंह की जिंदगी में ऐसा वक्त आया जब वे पूरी तरह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से गायब हो गया. अब कुछ सालों बाद रैपर ने कमबैक किया है. लेकिन ये कमबैक इतना आसान नहीं था इसके बीच हनी सिंह ने कई उतार-चढ़ाव देखे जिनमें वे अंदर से पूरी तरह हिल गए थे. इसका सबूत उनकी हाल ही में रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री में देखा जा सकता है, जिसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया है और इसका नाम 'यो यो हनी सिंह फेमस' है.
डॉक्यूमेंट्री की शुरुआत हनी सिंह के अपने करमपुरा स्थित घर से होती है, जिसके बाद वे अपने सपनों, म्यूजिक कॉन्सर्ट, दोस्तों-परिवार तक हर चीज के बारे में बात करते हैं. उनकी बहन ने सिंगर के कठिन समय के बारे में भी डिटेल में बताया. इस बीच सिंगर ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं आइए जानते हैं-
शिकागो में खोया मानसिक संतुलन
रैपर हनी सिंह ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में बताया कि जब वह शाहरुख खान के साथ टूर पर थे तो शिकागो में क्या हुआ था. उन्होंने बताया कि वह शिकागो शो नहीं करना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगा कि 'शो के दौरान उनकी मौत हो जाएगी.' रैपर को लगा कि कोई उनके खिलाफ 'साजिश' रच रहा है, इसलिए जब उसने शो के लिए तैयार होने से इनकार कर दिया, तो मैनेजर ने उससे इसका कारण पूछा. इसके बाद वह वॉशरूम गए और बाल कटवाकर वापस आए और बोले कि मेरे बाल नहीं हैं, लेकिन फिर मैनेजमेंट ने उन्हें टोपी पहनाई और उसके बाद उसके सिर पर कॉफी मग दे मारा.
हर दिन 'मौत की इच्छा' होती थी: हनी सिंह