दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

यश की 'टॉक्सिक' में कौन होगी एक्ट्रेस करीना कपूर खान या श्रुति हासन ?, मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी - Yash Toxic Makers - YASH TOXIC MAKERS

Yash Toxic : साउथ सुपरस्टार यश स्टारर फिल्म 'टॉक्सिक' को लेकर जुड़ रहे करीना कपूर खान और श्रुति हासन के नाम की खबर पर अब इसके मेकर्स ने चुप्पी तोड़ी है.

Yash Toxic
Yash Toxic

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 23, 2024, 3:12 PM IST

हैदराबाद :केजीएफ स्टार यश अपनी अगली फिल्म 'टॉक्सिक- ए फेयरी टेल ग्रोन एंड अप्स' से चर्चा में हैं. बीते दिन इस फिल्म के सेट से यश की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. बीते कुछ दिनों से यश स्टारर इस मोस्ट अवेटेड फिल्म से बॉलीवुड हसीना करीना कपूर खान और साउथ एक्ट्रेस श्रुति हासन का नाम जुड़ा रहा है. 'टॉक्सिक- ए फेयरी टेल ग्रोन एंड अप्स' से जुड़ रहे इन दोनों हसीनाओं पर अब मेकर्स ने चुप्पी तोड़ दी है.

'टॉक्सिक- ए फेयरी टेल ग्रोन एंड अप्स' के प्रोड्यूसर केवीएन प्रोडक्शन और मोंस्टर माइंड क्रिएशन की ओर से बयान आया है. मेकर्स ने अपने इस बयान में कहा है कि फिल्म की कास्टिंग को लेकर किसी भी अफवाह पर विश्वास ना करें. बयान में कहा गया है कि फिल्म में कास्टिंग का काम लगभग पूरा होने वाला है और टीम जल्द इन्हें फ्लोर पर लेकर आ रही है.

क्या लिखा है बयान में ?

केवीएन प्रोडक्शन और मोंस्टर माइंड क्रिएशन के संयुक्त बयान में लिखा है, 'टॉक्सिक- ए फेयरी टेल ग्रोन एंड अप्स' की स्टारकास्ट को लेकर सोशल मीडिया पर बेवजह की खबरें उड़ रही हैं, हमें इस बात की खुशी है कि यश के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, इसलिए हम चाहते हैं कि आप किसी भी तरह की अफवाह से बचें और ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करें'.

'टॉक्सिक- ए फेयरी टेल ग्रोन एंड अप्स'

यश की 19वीं फिल्म को गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें : Pics : लोकल परचून शॉप पर टॉफी खरीदते दिखे रॉकिंग स्टार यश, पत्नी संग 'केजीएफ' स्टार की तस्वीरें वायरल


ABOUT THE AUTHOR

...view details