मुंबई: यामी गौतम अपनी आने वाली फिल्म 'आर्टिकल 370' की रिलीज को लेकर काफी एक्साइडेट हैं. कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी किया था. वहीं, आज 7 फरवरी को मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की तारीख का अनाउंसमेंट किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
जी स्टूडियो ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'आर्टिकल 370' का पोस्टर शेयर कर ट्रेलर की घोषणा की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'एक ऐतिहासिक कदम जिसने देश बदल दिया. आर्टिकल 370 का ट्रेलर कल आएगा. 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है'. पोस्टर में संसद की झलक को यामी गौतम और साउथ एक्ट्रेस प्रिया मणि राज के साथ जोड़ा जा रहा है. यामी सोल्जर के रूप में हाथ में मशीन गन लिए नजर आ रही हैं.