मुंबई: दिलचस्प टीजर के बाद, यामी गौतम स्टारर आगामी एक्शन से भरपूर राजनीतिक ड्रामा 'आर्टिकल 370' के मेकर्स पहले ट्रैक 'दुआ' का अनावरण करने के लिए तैयार हैं. मेकर्स ने गुरुवार को गाने का टीजर शेयर कर फुल सॉन्ग की तारीख का एलान किया है.
इंस्टाग्राम के आधिकारिक हैंडल पर सारेगामा इंडिया ने एक गाने का टीजर वीडियो साझा किया और इसे कैप्शन दिया, 'रह जाएगी यहां, तेरी मेरी दास्तां. 'दुआ' का पूरा गाना 2 फरवरी को सभी प्रमुख म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रहा है. 'आर्टिकल 370' 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रहा है'. पूरा गाना 2 फरवरी (कल) को रिलीज होगा.
हाल ही में मेकर्स ने टीजर जारी किया है. इंस्टाग्राम पर जियो स्टूडियोज ने टीजर वीडियो के साथ फैंस का मनोरंजन किया और इसे कैप्शन दिया, 'एक देश एक संविधान आर्टिकल 370 का टीजर आउट नाउ. 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.' टीजर में यामी उग्र अवतार में नजर आई हैं और कश्मीर में आतंकवाद और भ्रष्टाचार के कारोबार से लड़ती दिख रही हैं.