हैदराबाद: आज, 15 जुलाई को वर्ल्ड प्लास्टिक सर्जरी डे मनाया जा रहा है. इस मौके पर जो सबसे पहले जहन में बात आती है वो यही है कि फिल्मी सितारे अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस कॉस्मेटिक प्रोसेस से गुजरते हैं, खासकर बी टाउन हसीनाएं. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अक्सर अपने चेहरे के फीचर्स को शार्प करने या उनमें थोड़ा बदलाव करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेती हैं. कई बार एक्ट्रेसेस ने सबके सामने इस बात को माना भी है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. आइए जानते हैं प्लास्टिक सर्जरी हेल्थ के लिए नुकसान दायक है या नहीं.
इन बी टाउन हसीनाओं ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी
प्रियंका चोपड़ा जोनास, अनुष्का शर्मा और शिल्पा शेट्टी जैसी बॉलीवुड हस्तियों की वजह से कॉस्मेटिक प्रोसेस को बदनाम करने में खास रोल निभाया है. राइनोप्लास्टी से लेकर होंठ बढ़ाने तक की सर्जरी ने सुंदरता के पैमानों को बदल दिया है, जिससे इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
सुंदरता बढ़ाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का बॉलीवुड से गहरा और पुराना नाता रहा है. पिछले कुछ सालों में कई एक्टर्स ने न केवल सर्जरी करवाई है, बल्कि पब्लिक प्लेस पर इसके बारे में बात भी की है. आइए वर्ल्ड प्लास्टिक डे पर यहां उन सेलेब्स के बारे में जानें, जो इस कॉस्टेमिक प्रोसेस से गुजरे हैं, जिन्होंने अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए सर्जरी करवाई है.
1. प्रियंका चोपड़ा जोनास
फॉर्मर मिस वर्ल्ड और ग्लोबल सेलेब्रिटी स्टार प्रियंका ने राइनोप्लास्टी करवाने की बात स्वीकार की. देसी गर्ल ने द हॉवर्ड स्टर्न शो में इस बारे में बात की. उन्होंने कहा कि साल 2000 की शुरुआत में, उन्हें नाक की नली में एक पॉलीप को हटाने की सलाह दी थी, जिसके बाद उनकी नाक की सर्जरी असफल रही.
2. अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा को उन एक्ट्रेसेस में गिना जाता है, जिन्हें सच बोलना और ईमानदार रहना पसंद है. इसीलिए जब उनसे इस बारे में पूछा गया तब उन्होंने लिप जॉब करवाने की बात स्वीकार की थी.
3. शिल्पा शेट्टी