हैदराबाद: साउथ मेगास्टार नागार्जुन ने बीते मंगलवार, 26 नवंबर को अपने छोटे बेटे और नागा चैतन्य के स्टेप-ब्रदर अखिल अक्किनेनी की सगाई का एलान किया. उन्होंने ये खुशी का पल फैंस संग साझा करते हुए सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीर शेयर की. यह गुड न्यूज सामने आते ही लोग नागार्जुन की होने वाली छोटी बहू के बारे में जानने के लिए उत्साहित हो गए हैं. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर जैनब रावजी कौन हैं? तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...
लगभग 5 महीने पहले नागार्जुन ने अपने बड़े बेटे-एक्टर नागा चैतन्य की सगाई की खुशखुबरी दी थी. 8 अगस्त 2024 को नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई की. कपल ने सगाई की खास तस्वीरें अपने फैंस संग साझा की थी. 5 महीने के बाद नागार्जुन ने अपने छोटे बेटे-एक्टर अखिल की सगाई ब्लॉगर जैनब रावजी से कराई है.
उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, 'हमें अपने बेटे अखिल अक्किनेनी की सगाई हमारी होने वाली बहू जैनब रावजी से करने का एलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है. जैनब का हमारे परिवार में स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है. प्लीज यंग कपल को बधाई देने के लिए हमारे साथ जुड़ें और उन्हें प्यार, खुशी और आपके बहुत सारा आशीर्वाद से भरा जीवन जीने की शुभकामनाएं दें'.
कौन है जैनब रावजी?
जैनव रावजी की फैमिली
जैनव रावजी, उद्योगपति जुल्फी रावजी की बेटी हैं. जैनब की मां का नाम अमीना रावजी है. जैनव हैदराबाद में पैदा हुई और पली-बढ़ी और वर्तमान में मुंबई में रहती हैं. भारत के अलावा वह दुबई और लंदन में भी रह चुकी हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जुल्फी रावजी का नाम कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है. जैनब का एक भाई भी है, जिनका नाम जैन रावजी है. जैन जेडआर रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. वह हैदराबाद में पैदा हुई और यहीं पली-बढ़ी. वर्तमान में मुंबई में रहती हैं.