हैदराबाद : बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' कृति सेनन बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद चख रही हैं. पहले एक्ट्रेस की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म क्रू गदर मचा रही है. इस बीच कृति सेनन के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर बिग न्यूज आ रही है. एक्ट्रेस एक एनआरआई को डेट कर रही हैं. कृति के कथित बॉयफ्रेंड का नाम कबीर बहिया है. गौरतलब है कि हाल ही में कृति ने होली पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद उनकी कथित रिलेशनशिप की सुर्खियां बनने लगीं.
कहा जा रहा है कृति ने कबीर के साथ होली सेलिब्रेट की है. वहीं, एक पार्टी में कृति और कबीर को एक साथ तस्वीर में देखा गया है, जिसमें कृति की बहन नुपूर भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कृति और कबीर की मुलाकात नुपूर ने कराई है. वहीं, लंदन से फोटो भी सामने आया है, जिसमें कृति और कबीर एक-दूज के हाथ पकड़े चल रहे हैं.