कौन हैं हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया?, हसीना की तस्वीरों पर ऑलराउंडर हुए बोल्ड, देखें सबूत - Who is Hardik Pandya Rumoured GF - WHO IS HARDIK PANDYA RUMOURED GF
Who is Hardik Pandya Rumoured Girlfriend Jasmin Walia?: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पहली पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद एक बार फिर चर्चा में आए हैं. इस बार वह रूमर्ड गर्लफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक, नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद क्रिकेटर की किसी विदेशी हसीना को डेट कर रहे हैं. आइए जानते हैं हार्दिक पांड्या की नई रूमर्ड गर्लफ्रेंड के बारे में...
मुंबई:टी20 विश्वकप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहम रोल प्ले करने वाले भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी पर्सनल लाइफा को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में हार्दिक ने अपनी पहली पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग होने का सोशल मीडिया पर आमसहमित से एलान किया था. अब हार्दिक के चर्चा में आने की वजह है- जैस्मिन वालिया.
हार्दिक पांड्या इन दिनों ग्रीस में छुट्टियां मना रहे हैं. एक दिन पहले क्रिकेटर ने अपने वेकेशन से तस्वीरें शेयर कीं, जिसे देखने के बाद फैंस के बीच चर्चाएं शुरू हो गईं कि हार्दिक एक विदेशी हसीना जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं. क्रिकेटर के फैंस जैस्मिन वालिया के बारे में जानने के लिए गूगल कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन हैं हार्दिक पांड्या की ये रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया?
कैसे जुड़ा जैस्मिन वालिया से हार्दिक पांड्या?
बता दें, हार्दिक पांड्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ग्रीस से एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह पूलसाइड पर कूल अंदाज में वॉक करते हैं. बैकग्राउंड में मायकोनोस लैंडस्केप का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है. क्रिकेटर के इस पोस्ट पर एक विदेशी हसीना, जिसका नाम जैस्मिन वालिया हैं, ने प्यार लुटाया है. इस बीच सोशल मीडिया यूजर्स ने ध्यान दिया कि जैस्मिन ने चार दिन पहले इसी लोकेशन से ब्लू कलर की बिकिनी में अपनी हॉट तस्वीरें शेयर की थीं. हार्दिक और जैस्मिन की एक ही लोकेशन की तस्वीरों ने उनकी डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी है.
कौन हैं हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ? जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और टेलीविजन पर्सनैलिटी हैं. वे म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी आवाज से में धूम मचा रही हैं. जैस्मिन के माता-पिता भारतीय मूल के हैं. जैस्मिन वालिया का जन्म 19 मई 1995 में इंग्लैंड में हुआ है. जैस्मिन पहली बार ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीज 'द ओनली वे इज एसेक्स (TOWIE)' में नजर आई थी. इस सीरीज से जैस्मिन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. साल 2014 में जैस्मिन ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया. यूट्यूब पर वह अपने पॉपुलर गानों के कवर वीडियो जारी करती हैं.
जैस्मिन ने जैक नाइट, इंटेंस-टी और ओली ग्रीन म्यूजिक जैसे कलाकारों के साथ भी काम किया है. सिंगर को स्टारडम 2017 में 'बॉम डिग्गी' से मिला था. इस गाने को जैस्मिन ने जैक नाइट के साथ गाया था. इस गाने की पॉपुलैरिटी तब और बढ़ गई जब जैक नाइट ने कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' (2018) के लिए 'बॉम डिग्गी डिग्गी' के रूप में फिर से रिलीज किया. जैस्मिन ने साल 2022 में म्यूजिक वीडियो 'नाइट्स एन फाइट्स' में बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट आसिम रियाज के साथ भी काम किया है.
एक-दूजे को पोस्ट करते हैं लाइक हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया एक दूसरे के पोस्ट पर भी प्रतिक्रिया देते रहते हैं. दोनों के पोस्ट रिएक्शन से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों जुलाई 2024 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि अभी तक इन खबरों पर क्रिकेटर और सिंगर की ओर से अब तक कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं आया है.
जैस्मिन वालिया के पोस्ट पर हार्दिक पांड्या का रिएक्शन (Instagram)
जैस्मिन वालिया के पोस्ट पर हार्दिक पांड्या का रिएक्शन (Instagram)
जैस्मिन के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स का सवाल हार्दिक पांड्या और जैस्मिन के एक ही लोकेशन से पोस्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स हरकत में आ गये हैं. जैस्मिन के हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में हार्दिक को लेकर कई सवाल पूछे गए हैं. एक यूजर ने पूछा है, 'क्या तुम हार्दिक पांड्या को डेट कर रही हो?'. एक यूजर ने लिखा है, 'भाभी नंबर 2'. एक यूजर ने सवाल किया है, 'क्या ये अफवाहें सच हैं?'. एक अन्य फैंस ने लिखा है, 'हार्दिक पांड्या और तुम एक साथ, न्यू लवबर्ड ग्रीस में आनंद ले रहे हैं'.
4 साल बाद एक-दूसरे से अलग हुए हार्दिक-नताशा हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने चार साल के रिश्ते के बाद 18 जुलाई को अलग होने का एलान किया. दोनों ने सोशल मीडिया पर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर कर अपने अलग होने की जानकारी दी. वहीं, नताशा पूर्व पति हार्दिक से अलग होने के बाद बेटे अगस्त्य को लेकर अपने घर सर्बिया चली गई. नताशा इंस्टाग्राम पर अपने बेटे संग घूमने-फिरने की तस्वीरें शेयर कर रही हैं. बता दें, हार्दिक और नताशा 2020 में शादी के बंधे थे.