दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कौन है गीतू मोहनदास? नेशनल अवॉर्ड से लेकर ऑस्कर तक में सुर्खियां बटोर चुकी हैं यश की टॉक्सिक की डायरेक्टर - GEETU MOHANDAS

यश की 'टॉक्सिक' की डायरेक्टर गीतू मोहनदास 2 नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं वहीं उनकी फिल्म की ऑस्कर में एंट्री भी हो चुकी है.

Geetu Mohandas
'टॉक्सिक' की डायरेक्टर गीतू मोहनदास (Film Poster/Instagram)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 8, 2025, 8:00 PM IST

मुंबई:हैदराबाद: केजीएफ स्टार यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसी बीच एक इसके डायरेक्टर की भी खूब चर्चा हो रही है क्योंकि टॉक्सिक की डायरेक्टर एक महिला हैं जिनका नाम है गीतू मोहनदास. जी हां टॉक्सिक के टीजर से फिल्म की कहानी का तो पता नहीं चला लेकिन कुछ बोल्ड सीन्स देखकर लोग ये जरुर पूछ रहे हैं कि आखिर इस फिल्म के पीछे डायरेक्टर कौन है.

कौन है गीतू मोहनदास?

पैन इंडिया स्टार यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक चर्चा में है जिसे फैंस की तरफ से पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म को गीतू मोहनदास ने डायरेक्ट किया है. गीतू मोहनदास केरल से हैं और उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग में अपना डेब्यू किया था लेकिन पिछले कुछ सालों से वे डायरेक्शन कर रही हैं.

ऑस्कर के लिए चुनी गई थी गीतू की फिल्म

गीतू ने 2013 में लायर्स डाइस नाम की फिल्म डायरेक्ट की थी जिसे दुनियाभर में सराहा गया था. इस फिल्म को 2 नेशनल अवॉर्ड मिले थे इसके साथ ही गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने इस फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर में भी भेजा था. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, गीतांजली थापा, मान्या गुप्ता जैसे कलाकारों ने काम किया था. यह गीतू मोहनदास की पहली फीचर फिल्म थी. उनकी दूसरी फीचर फिल्म, मूथोन का 2019 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था.

गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित की गई फिल्में

1. केल्ककुन्नुन्दो (2009)

2. लायर्स डाइस (2014)

3. मूथोन (2019)

4. टॉक्सिक (2025)

इन फिल्मों में गीतू ने किया अभिनय

1. सायं संध्या (1986)

2. लाइफ इज ब्यूटीफुल (2000)

3. सेशम (2002)

4. अरुणम (2006)

5. सीता कल्याणम (2009) आदि.

टॉक्सिक: ए डार्क फेयरीटेल को गीतू मोनदास डायरेक्ट कर रही हैं. टॉक्सिक आगामी 10 अप्रैल को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. यश की यह पैन इंडिया फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details