मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी नई फिल्म '12वीं फेल' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. दर्शकों से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियों ने फिल्म की तारीफ की है. इस फिल्म ने एक्टर की पूरी लाइफ बदल दी है. इस फिल्म के लिए विक्रांत ने क्रिटिस्ट की कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 जीता है. यह उपलब्धी हासिल करने के बाद एक्टर अपना अवार्ड सोशल मीडिया पर साझा किया है.
विक्रांत मैसी इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में शामिल हुए थे. यह इवेंट गुजरात के गांधीनगर में हुआ था. विक्रांत ने बेस्ट एक्टर क्रिटिस्ट का अवॉर्ड अपने नाम किया है. दो दिन चले इस इवेंट के बाद एक्टर घर लौट आए हैं. घर पहुंचने के बाद विक्रांत ने अपने अवॉर्ड की झलक फैंस संग शेयर कर शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने लाल दिल वाले इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'हम घर पर है. फाइनली. मेरे बचपन के सपने को हकीकत में बदलने के लिए विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स, जी स्टूडियो और फिल्मफेयर को धन्यवाद'.
तस्वीर में विक्रांत मैसी ब्लैक सूट पहने हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ पेयर किया है. हाथ में अवॉर्ड को पकड़े एक्टर ने एक प्यारी सी स्माइल दी. एक्टर के पोस्ट करते ही सेलेब्स और फैंस की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई. विक्रांत की आने वाली फिल्म की को-स्टार राशि खन्ना ने कमेंट लाल दिल समेत अन्य इमोजी के साथ लिखा है, 'बधाई हो विक. बिल्कुल शुरुआत है'. जैकी श्रॉफ ने कमेंट सेक्शन में 'ब्रावो' लिखा है. जबकि सुनील शेट्टी ने रेड हार्ट, राइजिंग हैंड और नजर वाले इमोजीज कमेंट सेक्शन में छोड़े हैं.