दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, 'पुष्पा' के फैंस का हुआ पारा हाई, बोले- स्कूलों को छुट्टी दो और आर्मी बुलाओ - ALLU ARJUN

अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इधर 'पुष्पा 2' स्टार के फैंस का पारा हाई हो गया.

Allu Arjun
अल्लू अर्जुन पुलिस हिरासत में (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 13, 2024, 2:09 PM IST

Updated : Dec 13, 2024, 2:42 PM IST

हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने आज 13 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया है. बीती 4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन फिल्म पुष्पा 2 के पेड प्रीव्यू में पहुंचे थे. जहां फैंस उन्हें थिएटर के बाहर देख बेकाबू हो गए थे. वहीं, फैंस की भीड़ में मची भगदड़ से अपनी फैमिली के साथ फिल्म देखने आई महिला की मौत हो गई थी. महिला के पति की शिकायत पर आज हैदराबाद पुलिस एक्टर को पुलिस स्टेशन ले गई है. यहां, सोशल मीडिया पर एक्टर के गिरफ्तारी पर फैंस के बीच हल्ला मच गया है. अब सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन के फैंस का गुस्सा फूट रहा है.

पुलिस के अल्लू अर्जुन को हिरासत में लेने पर पर एक फैन ने लिखा है, 'स्कूल में छुट्टियों का एलान कर दो और आर्मी को बुलाओ'. एक और फैन ने लिखा है, 'रेल मंत्री को गिरफ्तार करो'. वहीं, अल्लू अर्जुन के कई फैंस ने कहा है कि महिला की मौत में उनके चहेते स्टार की क्या गलती है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे भी पोस्ट आ रहे हैं, जिसमें अल्लू अर्जुन के फैंस को शांत रहने की सलाह दी जा रही है.

अल्लू अर्जुन के फैंस एक्टर के पक्ष में पोस्ट में पोस्ट किए जा रहे हैं और अपने चेहते स्टार को खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं, अल्लू अर्जुन के कई फैंस ने पोस्ट मे में लिखा है, आपको घबराने की जरूरत नहीं है, हम आपके साथ हैं.

ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि एक्टर की फैन फॉलोइंग कम नहीं हैं. बता दें, सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन के फैंस ने उन्हें तुरंत रिहा करने की मांग की है. वहीं, पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, पुष्पा 2 सिनेमाघरों में कमाई के दिन ब दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है. अल्लू अर्जुन की फिल्म ने अपनी रिलीज के हफ्ते के अंदर वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.

ये भी पढे़ं :

अल्लू अर्जुन को पुलिस ने हिरासत में लिया, 'पुष्पा 2' के चलते संध्या थिएटर में मची भगदड़ में हुई थी महिला की मौत - ALLU ARJUN DETAINED

Last Updated : Dec 13, 2024, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details