हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने आज 13 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया है. बीती 4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन फिल्म पुष्पा 2 के पेड प्रीव्यू में पहुंचे थे. जहां फैंस उन्हें थिएटर के बाहर देख बेकाबू हो गए थे. वहीं, फैंस की भीड़ में मची भगदड़ से अपनी फैमिली के साथ फिल्म देखने आई महिला की मौत हो गई थी. महिला के पति की शिकायत पर आज हैदराबाद पुलिस एक्टर को पुलिस स्टेशन ले गई है. यहां, सोशल मीडिया पर एक्टर के गिरफ्तारी पर फैंस के बीच हल्ला मच गया है. अब सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन के फैंस का गुस्सा फूट रहा है.
पुलिस के अल्लू अर्जुन को हिरासत में लेने पर पर एक फैन ने लिखा है, 'स्कूल में छुट्टियों का एलान कर दो और आर्मी को बुलाओ'. एक और फैन ने लिखा है, 'रेल मंत्री को गिरफ्तार करो'. वहीं, अल्लू अर्जुन के कई फैंस ने कहा है कि महिला की मौत में उनके चहेते स्टार की क्या गलती है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे भी पोस्ट आ रहे हैं, जिसमें अल्लू अर्जुन के फैंस को शांत रहने की सलाह दी जा रही है.
अल्लू अर्जुन के फैंस एक्टर के पक्ष में पोस्ट में पोस्ट किए जा रहे हैं और अपने चेहते स्टार को खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं, अल्लू अर्जुन के कई फैंस ने पोस्ट मे में लिखा है, आपको घबराने की जरूरत नहीं है, हम आपके साथ हैं.