हैदराबाद:सैफ अली खान पर अटैक के मामले में पूरे बॉलीवुड को सकते में डाल दिया है. दरअसल, हाल ही में एक चोर ने एक्टर के घर में घुसकर आधी रात को एक्टर पर उस वक्त हमला किया, जब वह पकड़ गया था. सैफ अली खान को इस हमले में चोर ने चाकू से कई घाव दिए हैं. सैफ अली खान की सर्जरी के बाद उनके शरीर से चाकू का 2.5 इंच टुकड़ा बाहर निकाला गया. इस हमले बाद से बॉलीवुड से साउथ सिनेमा तक कई स्टार्स के चेहरे की हवाईयां उड़ चुकी हैं. वहीं, इस पूरे हमले पर सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान के एक्स बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर ने भी चिंता जताई है.
शाहिद ने सैफ के लिए जाहिर की चिंता
शाहिद कपूर ने अपनी अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म देवा की प्रमोशन पर सैफ अली खान पर अटैक के मामले पर चुप्पी ना साधते हुए कहा है, हम आशा करते हैं कि वह अब अच्छा महसूस कर रहे होंगे, दरअसल, इस हमले के बाद हम सब बहुत ही शॉक्ड थे, जो हुआ उनके साथ, किसकी पर्सनल स्पेस में... बहुत ही मुश्किल चीज है मुंबई जैसे शहर में ऑब्जर्व करना'. बता दें, फिलहाल सैफ अली खान की तबीयत में सुधार आ रहा है और इधर एक्टर की पूरी फैमिली सदमे में हैं कि अचानक उनकी लाइफ में यह क्या हुआ. वहीं, शाहिद कपूर इस बात से नाराज हैं कि देवा ट्रेलर लॉन्च के मौके पर एक रिपोर्टर ने उनसे सैफ पर अप्रत्यक्ष रूप से सवाल किया था, जिस पर एक्टर ने कहा कि अगर आप डायरेक्ट पूछते तो यह सम्मानजनक होता.'
शाहिद कपूर और करीना कपूर का रिलेशन
बता दें, शाहिद कपूर और करीना कपूर ने साथ में कई फिल्में की हैं, जिसमें जब वी मेट सबसे बड़ी हिट फिल्म है. साथ में फिल्म करने के दौरान ही शाहिद और करीना नजदीक आए थे और दोनों ने लंबे समय तक एक-दूजे को डेट किया. इसके बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए. करीना ने सैफ से तो शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी रचा ली . आज एक्स कपल पर दो-दो बच्चे हैं.