मुंबई:69 वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 27 और 28 जनवरी को गुजरात में आयोजित किए जाएंगे. इससे पहले रणबीर कपूर, सारा अली खान, आयुष्मान खुराना को शनिवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. फिल्म मेकर करण जौहर, जो इस साल के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं उन्हें भी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस महीने की शुरुआत में, मुंबई में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी, जिसमें करण जौहर, वरुण धवन और जान्हवी कपूर ने हिस्सा लिया था.
रणबीर कपूर को एनिमल में उनके रोल के लिए बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में नॉमनेट किया गया है. इसके साथ ही जवान और डंकी के लिए शाहरुख खान, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए रणवीर सिंह, गदर 2 के लिए सनी देओल और सैम बहादुर के लिए विक्की कौशल को भी इस कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स चॉइस के लिए भी नॉमिनेशन मिला है, वहीं डंकी के लिए बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल की कैटेगरी में भी उन्हें नॉमनेट किया गया.