दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'छम्मक छल्लो' पर सिंगर एकॉन संग बेटी-पत्नी के साथ थिरके शाहरुख, 'भाईजान' ने भी बांधा समा - Anant Radhika pre wedding Bash

अनंत-राधिका प्री-वेडिंग बैश में ग्लोबल स्टार सिंगर एकॉन ने भी दस्तक दी थी. अनंत-राधिका प्री-वेडिंग में एकॉन ने शाहरुख खान की फिल्म रा-वन का हिट सॉन्ग छम्मक छल्लो गाया. इस वक्त स्टेज पर सिंगर एकॉन के साथ शाहरुख खान, गौरी खान, सुहाना खान और सलमान खान समेत कई स्टार्स थे.

Shah Rukh Salman
Shah Rukh Salman

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 4, 2024, 10:37 AM IST

Updated : Mar 4, 2024, 10:48 AM IST

मुंबई : अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में 1 से 3 मार्च तक देसी और विदेशी स्टार्स का जलवा लगा रहा. वहीं, बीती रात सेरेमनी की आखिरी रात थी और अब यहां से स्टार्स के कई वीडियो और तस्वीरों ने हंगामा मचा दिया है. अनंत-राधिका प्री-वेडिंग बैश में ग्लोबल स्टार सिंगर एकॉन ने भी दस्तक दी थी. अनंत-राधिका प्री-वेडिंग में एकॉन ने शाहरुख खान की फिल्म रा-वन का हिट सॉन्ग छम्मक छल्लो गाया. इस वक्त स्टेज पर सिंगर एकॉन के साथ शाहरुख खान, गौरी खान, सुहाना खान और सलमान खान समेत कई स्टार्स थे.

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग से वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एकॉन अपने पहले हिंदी हिट सॉन्ग छम्मक छ्ल्लो को अपने ही अंदाज में गा रहे है. एकॉन के साथ सलमान खान भी ड्रम बजात दिख रहे हैं और साथ ही स्टेज पर खुद अनंत भी एकॉन के साथ जमकर नाच रहे हैं. स्टेज पर शाहरुख खान को अपनी लाडली बेटी सुहाना खान संग जमकर थिरकते देखा जा रहा है और वहीं, गौरी खान, शनाया कपूर भी सॉन्ग छम्मक छल्लो पर नाचती दिख रही हैं.

बता दें, शाहरुख खान यहां अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे थे. यहां शाहरुख खान और गौरी खान ने उदित नारायण की सिंगिंग परफॉर्मेंस पर डांस किया था. बता दें, उदित नारायण ने शाहरुख और गौरी के लिए फिल्म वीर जारा का सॉन्ग मैं यहां हूं यहां अपने ही अंदाज में गाया था. वहीं, इस खूबसूरत सॉन्ग पर शाहरुख खान और गौरी खान की डांस कैमिस्ट्री ने गजब ढा दिया.

नीचे दिए लिंक में देखें शाहरुख-गौरी खान की डास परफॉर्मेंस

ये भी पढ़ें : WATCH : अनंत-राधिका प्री-वेडिंग: 'वीर जारा' के सॉन्ग पर पत्नी गौरी खान संग थिरके शाहरुख, फैंस बोले- 'बादशाह विद बेगम'
Last Updated : Mar 4, 2024, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details