मुंबई : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हो चुका है. पूरा राम मंदिर दिग्गज हस्तियों से जगमगा रहा है. चारों ओर राम का नाम गूंज रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 22 जनवरी को तय समय पर राम मंदिर प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू कर दिया. पीएम मोदी छत्र लेकर मंदिर में पहुंचे और प्राण प्रतिष्ठा की. दूसरी तरफ अयोध्या में सिंगर सोनू निगम और शंकर महादेवन की आवाज में राम भजन अभी भी गूंज रहे हैं.
इस कार्यक्रम में देश और विदेश से कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक बड़े-बड़े स्टार्स यहां पहुंचे हैं. कार्यक्रम में पहुंचे रणबीर कपूर, अलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना, कंगना रनौत, डायरेक्टर मधुर भंडारकर, अनुपम खेर, विवेक ओबेरॉय समेत कई बॉलीवुड स्टार्स यहां राम का नाम जप रहे हैं.