WATCH: पति निक जोनास और बेटी मालती संग अयोध्या पहुंची प्रियंका चोपड़ा, किए रामलला के दर्शन - priyanka chopra visit ayodhya
Priyanka Chopra Visit ayodhya: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनास और बेटी मालती संग अयोध्या रामलला के दर्शन करने पहुंची. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
मुंबई: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जोनास हाल ही में अयोध्या रामलला के दर्शन करने पहुंंची. यहां वे अपने पति निक जोनास और उनकी बेटी मालती के साथ पहुंची. उन्हें अयोध्या के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया साथ अयोध्या से उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के दौरान प्रियंका यलो साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, और उन्होंने मालती को अपनी गोद में उठा रखा था. वहीं निक भी ट्रेडिशनल लुक में अयोध्या पहुंचे वहां उन्होंने कुर्ता कैरी किया. आपको बता दें कि 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन में प्रियंका शामिल नहीं हुई थी.
पति निक और मालती संग किए रामलला के दर्शन
उनके अयोध्या पहुंचने और एयरपोर्ट पर स्पॉट होने का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. उनके साथ उनकी मां डॉ. मधु चोपड़ा भी थीं. इसके साथ ही वायरल वीडियो में 'जय श्री राम' के नारे भी सुनाई दे रहे हैं. जनवरी में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान प्रियंका भारत में नहीं थीं. इस समारोह में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, रजनीकांत, अभिषेक बच्चन समेत कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं.
प्रियंका और निक पिछले कुछ दिनों से भारत में हैं. प्रियंका गुरुवार रात अपनी बेटी के साथ मुंबई पहुंचीं. बाद में वह ईशा अंबानी द्वारा आयोजित प्री-होली पार्टी में शामिल हुईं. कुछ दिन बाद निक भी भारत पहुंचे, इसके बाद इस कपल को रितेश सिधवानी की पार्टी में शामिल होते देखा गया, जिससे अफवाहें उड़ीं कि एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ प्रियंका की फिल्म 'जी ले जरा' दोबारा शुरू हो रही है. इसके साथ ही प्रियंका को मंगलवार को प्राइम वीडियो के इवेंट में भी देखा गया.