मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एक्टिंग के साथ ही अब म्यूजिक में भी किस्मत आजमा रही हैं. हाल ही में एक वीडियो और लंबे-चौड़े नोट के साथ उन्होंने फैंस को यह जानकारी दी. अब 'इश्कजादे' एक्ट्रेस ने रिकॉर्डिंग सीजन की एक बीटीएस वीडियो को फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें वह मजेदार अंदाज में म्यूजिक रिकॉर्ड करती नजर आ रही हैं. बीटीएस वीडियो में परिणीति खिलखिलाकर हंसती तो कभी गाने का रिहर्सल करती नजर आ रही हैं.
WATCH: परिणीति चोपड़ा ने दिखाई म्यूजिक प्रैक्टिस की BTS झलक, खिलखिलाकर हंसती नजर आईं एक्ट्रेस - परिणीति चोपड़ा वीडियो
Parineeti Chopra video from practice session : एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एक्टिंग के साथ ही अब सिंगिंग में भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं. एक्ट्रेस ने म्यूजिक प्रैक्टिस के दौरान की एक बीटीएस वीडियो शेयर की है, जिसमें वह कभी खिलखिलाकर तो कभी मंद-मंद मुस्कुराती नजर आ रही हैं. यहां देखिए वीडियो.
Published : Jan 28, 2024, 3:59 PM IST
इंस्टाग्राम अकाउंट पर बीटीएस वीडियो शेयर कर परिणीति चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा 'मेरी आत्मा से, मंच तक बहुत जल्द'. वीडियो में परिणीति चोपड़ा ब्लैक आउटफिट पहने नजर आ रही हैं. परिणीति एक सोफे पर बैठकर कभी गाती तो कभी हंसती नजर आ रही हैं. वहीं, सिंगर-एक्ट्रेस की पूरी टीम इंस्ट्रूमेंट के साथ उनके पास खड़ी है. इसमें कोई शक नहीं है कि परिणीति चोपड़ा मल्टी टैलेंटेड हैं. शानदार एक्टिंग के साथ ही उनके पास शानदार आवाज भी है, जो कि उनके फैंस को फिर से सुनने को मिलेगा.
'इश्कजादे' एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अक्षय कुमार स्टारर अपनी फिल्म 'केसरी' के सॉन्ग 'तेरी मिट्टी में मिल जाऊं' में फिमेल वर्जन में गा चुकी हैं. इसके साथ ही वह 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' से 'मतलबी यारियां' में भी आवाज का जादू चला चुकी हैं. इसके साथ ही परिणीति अर्जुन कपूर के साथ आई अपनी फिल्म 'इश्कजादे' में 'मैं परेशान परेशान' सॉन्ग गा चुकी हैं. इसके अलावा परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा संग अपने वेडिंग वीडियो में भी आवाज दे चुकी हैं.