मुंबई: 24 जनवरी को साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी को भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. जिसके बाद अमेरिका में उनके फैंस ने उन्हें सम्मानित किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो चिरंजीवी उनकी वाइफ के साथ यूएस पहुंचे हैं. जहां उन्होंने शादी अटेंड की साथ ही अपनी वाइफ का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया. उन्होंने वाइफ सुरेखा के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'मेरी लाइफ लाइन और मेरी स्ट्रेंथ सुरेखा को जन्मदिन की शुभकामनाएं'.
अमेरिका में फैंस ने किया सम्मानित
शादी और बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद चिरंजीवी ने लॉस एंजिलस में एक सम्मान समारोह अटेंड किया जहां उन्हें उनके फैंस ने उन्हें पद्म विभूषण मिलने पर सम्मानित किया. चिरंजीवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें उन्हें सम्मानित किया जा रहा है सम्मान मिलने पर चिरंजीवी ने एक इमोशनल स्पीच भी दी, जिसमें उन्होंने फैंस को उन्हें इतना प्यार और सम्मान देने के लिए शुक्रिया कहा.