मुंबई:भूल भूलैया एक्टर कार्तिक आर्यन के लाखों फैंस हैं और वे उनकी एक झलक देखने के लिए तरसते हैं. अब अगर वह किसी पब्लिक स्पॉट पर दिख जाएं तो बात ही अलग है क्योंकि फैंस उन्हें बिना फोटो और वीडियो लिए जाने ही नहीं देंगे. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला हाल ही में मेट्रो में, जहां कार्तिक आर्यन को देखते ही उनके फैंस ने घेर लिया. उनके साथ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए.
मेट्रो में फैंस से घिरे कार्तिक
कार्तिक को हाल ही में मेट्रो की सवारी करते हुए स्पॉट किया गया. उन्हें मंगलवार, 7 मई को मुंबई मेट्रो में ब्लैक आउटफिट में देखा गया. जहां उन्हें देखते ही फैंस ने घेर लिया और उनके साथ खूब सेल्फी ली. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया जिसमें कार्तिक आर्यन को अपने फैंस से बात करते हुए देखा जा सकता है. वहीं कई लोग उनकी तस्वीरें खींच रहे हैं. 'भूल भुलैया 2' एक्टर ने ब्लैक टी-शर्ट ब्लैक जींस पहनी हुई है. उन्होंने अपना चेहरा भी ब्लैक मास्क से ढ़का हुआ था.