दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: मेट्रो का सफर करते स्पॉट हुए 'भूल भूलैया' के 'रूह बाबा', फैंस संग सेल्फी लेते दिखे कार्तिक आर्यन - Kartik Aaryan in metro - KARTIK AARYAN IN METRO

Kartik Aaryan In Metro: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन हाल ही में मुंबई की मेट्रो में सफर किया. जहां फैंस उन्हें देखते ही उनके साथ सेल्फी लेने के लिए दौड़ पड़े. उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 7, 2024, 8:29 PM IST

मुंबई:भूल भूलैया एक्टर कार्तिक आर्यन के लाखों फैंस हैं और वे उनकी एक झलक देखने के लिए तरसते हैं. अब अगर वह किसी पब्लिक स्पॉट पर दिख जाएं तो बात ही अलग है क्योंकि फैंस उन्हें बिना फोटो और वीडियो लिए जाने ही नहीं देंगे. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला हाल ही में मेट्रो में, जहां कार्तिक आर्यन को देखते ही उनके फैंस ने घेर लिया. उनके साथ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए.

मेट्रो में फैंस से घिरे कार्तिक

कार्तिक को हाल ही में मेट्रो की सवारी करते हुए स्पॉट किया गया. उन्हें मंगलवार, 7 मई को मुंबई मेट्रो में ब्लैक आउटफिट में देखा गया. जहां उन्हें देखते ही फैंस ने घेर लिया और उनके साथ खूब सेल्फी ली. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया जिसमें कार्तिक आर्यन को अपने फैंस से बात करते हुए देखा जा सकता है. वहीं कई लोग उनकी तस्वीरें खींच रहे हैं. 'भूल भुलैया 2' एक्टर ने ब्लैक टी-शर्ट ब्लैक जींस पहनी हुई है. उन्होंने अपना चेहरा भी ब्लैक मास्क से ढ़का हुआ था.

'चंदू चैंपियन; की तैयार में बिजी हैं कार्तिक

इस बीच, कार्तिक आर्यन अपनी अगली फिल्म 'चंदू चैंपियन' की तैयारी कर रहे हैं. एक्टर ने हाल ही में डबिंग स्टूडियो से ट्रेलर की एक तस्वीर शेयर की. यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसका निर्देशन कबीर खान ने किया है. इसके अलावा वह 'भूल भुलैया 3' में भी नजर आएंगे. जिसमें वे तृप्ति डिमरी और विद्या बालन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. यह फिल्म दिवाली 2024 पर रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details