WATCH: कंगना थप्पड़ कांड में करण जौहर की एंट्री, बोले- मैं किसी तरह का सपोर्ट... - Kangana Ranaut - KANGANA RANAUT
Kangana Ranaut Slapping Incident: कंगना रनौत थप्पड़ कांड के मामले में अब बॉलीवुड प्रोड्यूसर करण जौहर की एंट्री हो चुकी है. उन्होंने हाल ही में इस पर रिएक्ट किया है.
मुंबई:मुंबई: एक्ट्रेस से नेता बनीं कंगना रनौत को पिछले गुरुवार दोपहर चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ गार्ड ने थप्पड़ मार दिया था. हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीतने के कुछ दिनों बाद कंगना नई दिल्ली जा रही थी. तब चंडीगढ़ पर सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ जवान ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था. जिसके बाद कई लोग कंगना के सपोर्ट में आगे आए वहीं कई लोगों ने सीआईएसएफ जवान का सपोर्ट किया. वहीं अब करण जौहर की इस थप्पड़ कांड में एंट्री हो चुकी है.
कंगना 'थप्पड़ कांड' पर करण जौहर का रिएक्शन
हाल ही में करण से अपने अगली प्रोडक्शन किल के ट्रेलर रिलीज के दौरान इस बारे में पूछा गया. उनसे सवाल किया गया कि कंगना रनौत के साथ जो हुआ उस पर आप क्या रिएक्शन देना चाहेंगे. तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'मैं किसी भी प्रकार की हिंसा - वर्बल या फिजिकल का सपोर्ट नहीं करता हूं.
करण और कंगना के बीच है तकरार
करण जौहर और कंगना रनौत का झगड़ा तब शुरू हुआ जब छह साल पहले उनके शो कॉफी विद करण में कंगना ने उन्हें 'मूवी माफिया' और नेपोटिज्म का कर्ताधर्ता कहा था. इसके जवाब में, करण जौहर ने एक बार सुझाव दिया था कि अगर कंगना को इंडस्ट्री से इतनी दिक्कत है तो वह इंडस्ट्री छोड़ सकती हैंव और उन्हें विक्टिम कार्ड खेलना बंद कर देना चाहिए. पिछले साल ही, कंगना ने करण की फिर से आलोचना की और उन पर आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर उनकी नई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज से पहले बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में हेराफेरी करने का आरोप लगाया.
ये सितारे भी आए कंगना के सपोर्ट में
सीआईएसएफ कर्मचारी कुलविंदर कौर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पंजाब की महिलाओं पर कंगना के कमेंट से नाखुश थीं. इसीलिए उन्होंने कंगना को थप्पड़ मारा. अब तक कई बॉलीवुड सितारे इस मामले पर अपना रिएक्शन दे चुके हैं. अब तक अनुपम खेर, शबाना आजमी, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, उर्फी जावेद और देवोलीना भट्टाचार्जी समेत कई कलाकार इस घटना की निंदा करते हुए कंगना रनौत के समर्थन में सामने आए हैं.