मुंबई : वैलेंटाइन वीक का आज चौथा दिन यानि टेडी डे है. इस खास दिन कपल एक-दूजे को टेडी गिफ्ट कर अपने प्यार को और मजबूत करते हैं. कपल के लिए यह दिन इसलिए भी खास है, क्योंकि इस दिन वह टेडी को अपने प्यार की पहली निशानी मानते हैं. ऐसे में किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में शाहरुख खान ने अपने फैंस पर टेडी की बरसात कर डाली है. अगर आपने अभी तक नहीं देखा है ये वीडियो तो यहां देखें.
शाहरुख ने फैंस पर लुटाए टेडी
फैंस पर टेडी की बरसात करने का शाहरुख खान का यह वीडियो उनके एक फैन पेज ने शेयर किया है, इस वीडियो में आप दे सकते हैं, शाहरुख खान ब्लैक कारगो पैंट पर ब्लैक टी-शर्ट और लॉन्ग हेयर लुक में हेयरबैंड लगाए दिख रहे हैं. इस वीडियो में देखेंगे कि शाहरुख खान बड़ी ही मस्ती में अपने फैंस पर टेडी की बरसात करने में लगे हुए हैं. इस वीडियो में एक मोमेंट ऐसा भी देखने को मिलेगा जिसमें शाहरुख खान टेडी को बॉल समझकर एक बॉलर के स्टाइल में उसे फैंस के बीच भेज रहे हैं.