दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : सेल्फी ले रहे बॉबी देओल को महिला फैन ने अचानक किया किस, एक्टर के उड़े होश, वायरल हुआ वीडियो - बॉबी देओल बर्थडे महिला फैन किस

Bobby Deol : बॉलीवुड के 'सोल्जर' बॉबी देओल को उनके बर्थडे पर एक महिला फैन ने उन्हें अचानक किस कर दिया. इसके बाद बॉबी के चेहरा देखने वाला है. आप भी देखें.

Bobby Deol
बॉलीवुड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 27, 2024, 4:09 PM IST

मुंबई :एनिमल विलेन बॉबी देओल का खुमार अभी तक फैंस के बीच बरकरार है. बॉबी ने फिल्म एनिमल में विलेन अबरार हक के 15 मिनट के रोल से पूरी दुनिया में वाहवाही लूटी है. फिल्म में बॉबी का एंट्री सॉन्ग 'जमाल कुडू' पर देश-विदेश में बच्चे-बच्चे ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. फिल्म एनिमल से बॉबी बॉलीवुड में इतना धमाकेदार कमबैक करेंगे और इसके बाद उनकी फैंस की संख्या में इतना इजाफा होगा, एक्टर ने इसकी कल्पना भी नहीं की होगी. आज 27 जनवरी को बॉबी अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं, बॉबी को उनकी एक महिला फैंस ने बर्थडे विश कर उन्हें गालों के चूम लिया, जिस पर एनिमल के विलेन का रिएक्शन देखने लायक था.

आपको बता दें, बॉबी फैंस के बीच अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस बीच फैंस की इस भीड़ से उनकी महिला फैन भी वहां पहुंची और एक्टर के लिए उनके एंट्री सॉन्ग जमाल कुडू वाला केक लेकर पहुंचीं. महिला फैन ने पहले बॉबी संग इस खूबसूरत के साथ फोटो क्लिक कराई और फिर एक्टर के साथ सेल्फी लेने के दौरान उनके गालों पर जोरदार किस कर दिया. महिला के अचानक उनके गालों पर किस करने से बॉबी एकदम हैरान रह गये. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, बॉबी के फैंस इस महिला फैंस की इस हरकत पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं.

बता दें, बर्थडे के अपने बर्थडे दिन फैंस के बीच ब्लू कॉस्ट्यू में पहुंचे हैं और सिर पर ब्लैक हैट लगाई हुई है. इससे पहले बॉबी के कई फैंस उनके साथ तस्वीरें क्लिक कराने के लिए हबड़-तबड़ में दिखे थे.

ये भी पढे़ं :

ABOUT THE AUTHOR

...view details