मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के नेता शहजाद पूनावाला और अमित मालवीय ने सोमवार को सुप्रिया श्रीनेत के अकाउंट से एक्ट्रेस कंगना रनौत के बारे में 'अपमानजनक टिप्पणी' की आलोचना की है. साथ ही बीजेपी ने श्रीनेत के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की और साथ ही कहा कि कांग्रेस नेता को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए.' हाल ही में कंगना ने इस पोस्ट का कड़ा जवाब सोशल मीडिया पर दिया जिसके बाद अब सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो शेयर करते हुए अपनी तरफ से सफाई दी है.
कंगना ने दिया ये जवाब
जब सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से कंगना के लिए आपत्तिजनक पोस्ट आई. उसके बाद कंगना ने एक्स पर श्रीनेत को आड़े हाथों लिया और लिखा, 'एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने सभी प्रकार की महिलाओं का रोल प्ले किया है. 'क्वीन' में एक भोली-भाली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक महिलाओं के फिजिकल अपीयरेंस के बारे में अपमानजनक कमेंट नहीं करना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें जीवन के संघर्षों को चैलेंज करने वाली सेक्स वर्कर्स के खिलाफ किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, हर महिला गरिमा की हकदार है.
सुप्रिया श्रीनेत ने दी सफाई