मुंबई: 'मुन्ना भाई' संजय दत्त के 'सर्किट' अरशद वारसी न केवल शानदार एक्टर हैं बल्कि वह शानदार कुक भी हैं और ये बात हम नहीं कह रहे हैं, यह बात साबित कर रहा है फराह खान का शेयर्ड एक वीडियो. जी हां! फिल्म मेकर और 'झलक दिखला जा' शो की जज फराह खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अरशद वारसी और मलाइका अरोड़ा के साथ टेस्टी बिरयानी का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. यह बिरयानी किसी और ने नहीं अरशद वारसी ने बनाई है. झलक देखकर आपके मुंह में भी पानी आ जाएगा.
Watch: 'सर्किट' अरशद वारसी ने बनाई टेस्टी बिरयानी, लुत्फ उठाती नजर आईं फराह खान-मलाइका अरोड़ा - Farah Khan Malaika Arora
Arshad Warsi Made tasty Biryani : फराह खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर टेस्टी खाने की झलक दिखलाई है. खास बात है कि टेस्टी बिरयानी किसी और ने नहीं बल्किं मुन्ना भाई के 'सर्किट' अरशद वारसी ने बनाई है. फराह खान और मलाइका अरोड़ा बिरयानी का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं.
Published : Jan 29, 2024, 7:18 PM IST
इंस्टाग्राम अकाउंट पर लजीज डिशेज वाली वीडियो अरशद वारसी और मलाइका अरोड़ा के साथ शेयर कर फराह खान ने कैप्शन में लिखा 'सोमवार को झलक की दावत! हम दावत के बाद बेहतर निर्णय लेते हैं. अरशद वारसी ने हमारे लिए खाना बनाया. झलक दिखला जा के सेट पर अरशद वारसी के साथ मलाइका और फराह बिरयानी के साथ आलू गोभी की सब्जी, बैंगन फ्राई के साथ अन्य लजीज डिशेज का आनंद लेती नजर आ रही हैं. झलक में फराह प्लेट में खाना लेती नजर आ रही हैं तो वहीं, मलाइका अरोड़ा अरशद को टेस्टी खाने के लिए फ्लाइंग किस देती नजर आ रही हैं.
वीडियो की शुरुआत में फराह प्लेट उठाती हैं और अपनी प्लेट में खाना लेने लगती हैं तो इस पर मलाइका कहती हैं कि 'फराह आप ये क्या कर रही हैं'. फराह कहती हैं 'सॉरी'. वहीं, वीडियो में फराह बिरयानी की तारीफ करते हुए कहती हैं कि मुझे यह बहुत पसंद है. इसमें अंडा और आलू है. अरशद वारसी कहते हैं कि इसमें चिकन भी है. फराह कहती हैं कि मेरे घर से आई है बरी और आलू की सब्जी के साथ बैंगन फ्राई और अरशद वारसी ने स्पेशल बिरयानी बनाई है. इसके बाद मलाइका और फराह चिल्ला पड़ती हैं 'शेफ ऑफ दी डे' हैं अरशद वारसी.