दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

विजय वर्मा ने की 'मटका किंग' की शूटिंग शुरू, गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया का आया ये रिएक्शन - Vijay Varma Matka King - VIJAY VARMA MATKA KING

Vijay Varma Starts Matka King Shooting: बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा की अपकमिंग सीरीज 'मटका किंग' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. जिसका नया पोस्टर विजय ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिस पर उनकी

Vijay Varma
विजय वर्मा (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 12, 2024, 6:39 PM IST

मुंबई:इन दिनों बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा स्टारर क्राइम थ्रिलर 'मटका किंग' की काफी चर्चा है. फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मेकर्स ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है. मेकर्स ने एक्टर का नया पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है. पोस्टर में विजय 90 के दशक के अवतार में नजर आ रहे हैं. उन्होंने व्हाइट शर्ट पहनी हुई है, और ताश के साथ खेलते हुए दिख रहे हैं. पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'शर्त लगाने के लिए तैयार! मटका किंग जल्द ही, लेकिन अभी शूटिंग शुरू'.

90 के दशक की है कहानी

'मटका किंग' की कहानी 1960 के दशक की है, जिसमें एक कपास व्यापारी 'मटका' नामक एक नया जुआ का खेल शुरू करता है. यह खेल शहर में तूफान मचा देता है. यह खेल पहले सिर्फ अमीरों के लिए रिजर्व था लेकिन अब हर वर्ग के लोग जुड़ जाते हैं. इस सीरीज में कृतिका कामरा, सई ताम्हणकर, गुलशन ग्रोवर और सिद्धार्थ जाधव जैसे कलाकार शामिल हैं. रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले सिद्धार्थ रॉय कपूर और नागराज मंजुले के साथ गार्गी कुलकर्णी, आशीष आर्यन और अश्विनी सिद्वानी की इस सीरीज का निर्देशन नागराज ने किया है और मंजुले के साथ अभय कोरानने ने इसे लिखा है.

तमन्ना भाटिया ने दिया ये रिएक्शन (Instagram)

तमन्ना ने दिया ये रिएक्शन

विजय वर्मा की मटका किंग का पोस्टर गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और कैप्शन लिखा, 'उफ्फ'. विजय वर्मा के फैंस ने भी कमेंट सेक्शन में अपकमिंग सीरीज को लेकर एक्साइटमेंट दिखाया. एक फैन ने लिखा, 'अब रिलीज के लिए और इंतजार नहीं कर सकते'. इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय को पिछली बार स्ट्रीमिंग मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'मर्डर मुबारक' में देखा गया था. इसमें पंकज त्रिपाठी और सारा अली खान लीड रोल में थे. वह जल्द ही फिल्म 'सूर्या 43' और 'उल जलूल इश्क' में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details