हैदराबाद :फिल्म 'लाइगर' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले एक्टर विजय देवरकोंडा बीती 9 मई को 35 साल के हो चुके है. एक्टर को उनके फैंस और सेलेब्स ने जन्मदिन की खूब बधाईयां दी हैं. विजय ने भी अपने फैंस को अपने बर्थडे पर अपनी दो फिल्मों का तोहफा दिया है. विजय की फैन फॉलोइंग खूब है, जो हर साल एक्टर के बर्थडे का खूब जश्न मनाती है. हर साल की तरह इस साल भी विजय देवरकोंडा के फैंस ने सड़कों पर उतरकर अपने चहेते स्टार्स का बर्थडे सेलिब्रेट किया. साथ ही इस साल भी जरुरतमंदों के खाना खिलाया और आईसक्रीम बांटीं.
जी हां, विजय अपने बर्थडे पर हर साल लोगों के बीच आईसक्रीम बंटवाते हैं. इससे पहले एक्टर खुद अपने बर्थडे पर अपने फैंस को आईसक्रीम खिला चुके हैं. हालांकि इस बार यह काम उनके छोटे भाई और टॉलीवुड एक्टर आनंद देवरकोंडा ने किया था. आनंद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया, जो उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया.
हालांकि यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर फैल चुका है. इस वीडियो में विजय के फैंस उनका बर्थडे बड़ी ही धूमधाम से मना रहे हैं. कहीं एक्टर की तस्वीर पर फूल चढ़ रहे हैं तो कहीं एक्टर का दूध नहान हो रहा है. वहीं, इसी वीडियो में विजय के भाई आनंद ने वीडियो कॉल के जरिए विजय की बात उनके फैंस भी कराई है. आनंद ने बीते दिन भाई के साथ बचपन की तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन विश किया था.
विजय और आनंद दोनों ही टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद हैं, हालांकि विजय अब इंडियन स्टार बन चुके हैं. विजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार मृणाल ठाकुर के साथ फिल्म द फैमिली स्टार में नजर आए थे, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.