हैदराबाद:प्रभास स्टारर'कल्कि 2898AD' चारों तरफ सुर्खियां बटोर रही है. अब हाल ही में फिल्म से अमिताभ का लुक रिवील किया गया. जिसे देखने के बाद फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. वहीं मेकर्स भी फिल्म के रिलीज से होने से पहले तक दर्शकों का एक्साइटमेंट बरकरार रखना चाहते हैं. हाल ही में फिल्म को लेकर अपडेट आया है कि फिल्म की कास्ट के अलावा दो साउथ सुपरस्टार्स भी फिल्म का हिस्सा होंगे. जिनके नाम भी सामने आए हैं.
कैमियो रोल में नजर आएंगे ये दो सुपरस्टार
फिल्म से अमिताभ का लुक रिवील होने के बाद फैंस 'कल्कि 2898 एडी को लेकर पहले ही एक्साइटेड हैं और अब दो सुपरस्टार्स का कैमियो दर्शकों का उत्साह बढ़ा रहा है. खबरें हैं कि टॉलीवुड हीरो नानी और विजय देवराकोंडा फिल्म में गेस्ट रोल में नजर आएंगे. साथ ही मलयालम एक्ट्रेस एनाबेन ने खुलासा किया है कि वह भी 'कल्कि' में काम करेंगी. गौरतलब है कि इसमें सीता रामम् फेम दुलकर सलमान भी नजर आएंगे. दुलकर ने इस बारे में बात करते हुए कहा था,'मैं इस मामले पर अभी बात नहीं करना चाहता लेकिन इतना कहना चाहूंगा कि 'कल्कि' के सेट अद्भुत हैं. उन्होंने कहा कि केवल निर्देशक नाग अश्विन ही ऐसी चीजें डिजाइन कर सकते हैं.