मुंबई :बॉलीवुड और नेपोटिज्म का चोली-दामन का रिश्ता है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद की बहस लंबे समय से चली आ रही है और इसकी चपेट में कई स्टार किड्स आ चुके हैं. अब बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस में बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस विद्या बालन ने हाजिरी दर्ज कराई है. विद्या बालन इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड फिल्म 'दो और दो प्यार' से चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ प्रतीक गांधी, सेंधिल रामामूर्ति और इलियाना डिक्रूज नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. 'दो और दो प्यार' आगामी 19 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म, विच हंट, पहले बॉयफ्रेंड, पति संग डेटिंग के मुद्दे पर खुलकर बोला है.
नेपोटिज्म पर विद्या बालन
इस इंटरव्यू में विद्या बालन ने अपने उस दौर को भी यादि किया है, जिसमें उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. इस इंटरव्यू में नेपोटिज्म के सवाल पर विद्या ने कहा, नेपोटिज्म है या नहीं, मैं यहां हूं, किसी के बाप की फिल्म इंडस्ट्री नहीं है, नहीं तो हर बाप का बेटा, हर बाप की बेटी कामयाब होते'.
वहीं, 'विच हंट' के मुद्दे पर बालन ने कहा, 'मैंने तीन साल तक इसका दंश झेला, जिसने मुझे झकझोर दिया था, मैं पूरी तरह से टूट चुकी थी, मेरी इच्छा फिर भी आगे बढ़ने की थी, जो कि समय-समय पर दम तोड़ रही थी, लेकिन मैं कहना चाहूंगी, मेरी दृढ़ शक्ति ने मुझे आगे बढ़ाया.
पति संग डेटिंग का खोला राज
बता दें, विद्या ने फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी रचाई है. विद्या ने पति संग अपनी रिलेशनशिप पर कहा, 'उस समय पैपराजी ट्रैंड शुरू ही हुआ था और मैं नहीं चाहती थी कि हमारी रिलेशनशिप सामने आए, मुझे आज भी याद है पहली डेट कार में हुई थी, हम लोग बस कार में इधर-उधर घूमते रहते थे, वो पल बहुत खूबसूरत था, हमने पूरी प्राइवेसी बनाई और इसका मजा लिया'.