दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'किसी के बाप की इंडस्ट्री नहीं है', नेपोटिज्म पर बोलीं विद्या बालन, पहले बॉयफ्रेंड का खोला 'डर्टी' राज, पति पर कही ये बात - Vidya Balan - VIDYA BALAN

Vidya Balan : 'डर्टी पिक्चर' फेम एक्ट्रेस विद्या बालन ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मुद्द पर खुलकर बोला है और साथ ही अपने हसबैंड और पहले बॉयफ्रेंड पर भी बात की है. साथ ही फिल्म भूल भुलैया को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है.

Vidya Balan
Vidya Balan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 13, 2024, 9:59 AM IST

Updated : Apr 13, 2024, 10:24 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड और नेपोटिज्म का चोली-दामन का रिश्ता है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद की बहस लंबे समय से चली आ रही है और इसकी चपेट में कई स्टार किड्स आ चुके हैं. अब बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस में बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस विद्या बालन ने हाजिरी दर्ज कराई है. विद्या बालन इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड फिल्म 'दो और दो प्यार' से चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ प्रतीक गांधी, सेंधिल रामामूर्ति और इलियाना डिक्रूज नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. 'दो और दो प्यार' आगामी 19 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म, विच हंट, पहले बॉयफ्रेंड, पति संग डेटिंग के मुद्दे पर खुलकर बोला है.

नेपोटिज्म पर विद्या बालन

इस इंटरव्यू में विद्या बालन ने अपने उस दौर को भी यादि किया है, जिसमें उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. इस इंटरव्यू में नेपोटिज्म के सवाल पर विद्या ने कहा, नेपोटिज्म है या नहीं, मैं यहां हूं, किसी के बाप की फिल्म इंडस्ट्री नहीं है, नहीं तो हर बाप का बेटा, हर बाप की बेटी कामयाब होते'.

वहीं, 'विच हंट' के मुद्दे पर बालन ने कहा, 'मैंने तीन साल तक इसका दंश झेला, जिसने मुझे झकझोर दिया था, मैं पूरी तरह से टूट चुकी थी, मेरी इच्छा फिर भी आगे बढ़ने की थी, जो कि समय-समय पर दम तोड़ रही थी, लेकिन मैं कहना चाहूंगी, मेरी दृढ़ शक्ति ने मुझे आगे बढ़ाया.

पति संग डेटिंग का खोला राज

बता दें, विद्या ने फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी रचाई है. विद्या ने पति संग अपनी रिलेशनशिप पर कहा, 'उस समय पैपराजी ट्रैंड शुरू ही हुआ था और मैं नहीं चाहती थी कि हमारी रिलेशनशिप सामने आए, मुझे आज भी याद है पहली डेट कार में हुई थी, हम लोग बस कार में इधर-उधर घूमते रहते थे, वो पल बहुत खूबसूरत था, हमने पूरी प्राइवेसी बनाई और इसका मजा लिया'.

'भूल भुलैया' पर क्या बोलीं एक्ट्रेस ?

अपने इस इंटरव्यू में विद्या ने खुलासा किया कि साल 2007 में आई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया' को एक्ट्रेस ने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही हां कर दिया था. विद्या बालन ने बताया, 'मैं प्रियदर्शन सर मिलने गई थी, उस दौरान वह सनी के देओल के साथ एक एड शूट कर रहे थे, इस पर उन्होंने कहा कि क्या आप सेट पर आकर मुझसे मिल सकती हैं,? विद्या ने कहा भूल भुलैया की ओरिजनल फिल्म मणिचित्राथाझु (मलयालम) देखी थी और यह मुझे बहुत पसंद आई और मैंने फिल्म के लिए हां कर दिया.

पहले बॉयफ्रेंड ने दिया था इतना बड़ा धोखा

इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने पहले डेटिंग एक्सपीरियंस को शेयर किया और बताया कि कैसे उस इंसान ने उन्हें धोखा दिया, जिसे एक्ट्रेस ने सबसे पहले डेट किया था. एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे धोखा मिला था, वह बहुत खराब निकला, मुझे आज भी याद है हमारा ब्रेकअप हुआ था और मैं उसके कॉलेज में वैलेंटाइन डे पर गई और उसने कहा कि वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से मिलने वाला है और उसके साथ ही डेट पर जाएगा, उसने उस वक्त मेरा दिल चूर-चूर कर दिया, लेकिन लाइफ ने मुझे उससे भी बेहतर पार्टनर दिया'.

प्रतीक गांधी ने भी खोला राज

वहीं, सूरत से एक्टर बनने मुंबई आए एक्टर प्रतीक गांधी को हर्षद मेहता की फिल्म स्कैम 92 में देखा गया था. इस फिल्म से प्रतीक को बॉलीवुड में पहचान मिली है. वहीं, नेपोटिज्म के मुद्दे पर प्रतीक ने कहा, 'मैं टीवी के लिए भी रिजेक्ट हुआ, कई ऑडिशन में बाहर निकला, उनका टीवी एक्टर का आईडिया कुछ अलग था, मैं उनके काम का बंदा नहीं निकला, वो एक एक्टर में उसकी पर्सनैलिटी, स्किन कलर और चॉकलेटी लुक ढूंढ रहे थे.

ये भी पढ़ें :'दो और दो प्यार' का टीजर आउट, लव राइड पर निकले ये 2 खूबसूरत कपल - Do Aur Do Pyaar Teaser Out


Last Updated : Apr 13, 2024, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details