हैदराबाद: तमिल सुपरस्टार अजित कुमार दो साल बाद सिनेमाई पर्दे पर फिल्म 'विदामुयार्ची' के साथ उतरें हैं. मगीज तिरुमेनी के निर्देशन में बनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'विदामुयार्ची' आज 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अजित को इससे पहले एक्शन-थ्रिलर फिल्म थुनिवू में देखा गया था. वहीं, थुनिवू बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी और अब 'विदामुयार्ची' भी दर्शकों को इंप्रेस कर रही है. वहीं, फिल्म के अर्ली शो को नॉर्थ अमेरिका और भारत में भी शानदार रिस्पॉन्स मिला है. आइए जानते हैं 'विदामुयार्ची' पर दर्शकों का क्या कहना है.
'विदामुयार्ची' का एक्स रिव्यू
पद्म भूषण से सम्मानित एक्टर अजित कुमार एक बार फिर अपने दर्शकों के लिए एक्शन मसाला फिल्म लेकर आए हैं. लाइका प्रोड्क्शन के तहत बनी फिल्म साल 2025 में तमिल सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. वहीं, अजित भी दो साल बाद पर्दे पर लौटे हैं. वहीं, अजित के फैंस फिल्म से प्रभावित हुए हैं. इस पर एक्स हैंडल पर एक दर्शक ने लिखा है, 'टेंशन बिल्डिंग में मास्टरक्लास फिल्म, सांस रोक देने वाली सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है, फिल्म का हर सीन जानदार है और अजित का अर्जुन का किरदार रोमांच बढ़ाता है, शानदार कहानी को अच्छे से पेश किया गया है, फिल्म का क्लाईमैक्स एक्सप्लोसिव है'.
'विदामुयार्ची' का फर्स्ट हाफ देख हिले दर्शक
दूसरा एक्स यूजर फिल्म का पहला हाफ पोस्ट कर लिखता है, धीमी शुरुआत लेकिन 20 मिनट के बाद, धमाका है, टीम ने क्या कहानी और स्क्रीनप्ले लिखा है, इंटरवल से पहले उठने नहीं दिया, फिल्म में कोई फालतू सीन नहीं है.