दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का टीजर आउट, राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की फिल्म का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज - Vicky Vidya Ka Woh Wala Video - VICKY VIDYA KA WOH WALA VIDEO

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Teaser : राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की आगामी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का टीजर जारी हो गया है. यह फिल्म 90 के दशक की थीम पर आधारित है. फिल्म अक्टूबर में रिलीज होगी.

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का पोस्टर (Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2024, 8:09 PM IST

मुंबई: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के मेकर्स ने एक दमदार टीजर जारी किया है. फिल्म के मेकर्स ने टीजर को रिलीज़ करने के लिए एक अनोखा तरीका चुना है, जिसने फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को हाई कर दिया है.

इस दिलचस्प टीजर में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी टीवी पत्रकारों की भूमिका में नजर आ रहे हैं और अपनी फिल्म के कलाकारों और क्रू को पेश करने के लिए एक शो होस्ट कर रहे हैं. इस टीजर को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली है, जिससे फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है.

टीजर के साथ, मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज की तारीख की भी घोषणा की है. 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का ट्रेलर12 सितंबर, 2024 को रिलीज किया जाएगा. फिल्म टी-सीरीज, बालाजी टेलीफिल्म्स, वाकाओ फिल्म्स और थिंकिंग पिक्चर्स का ज्वाइंट वेंचर है. यह फिल्म 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि यह आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर जिगरा से टकराएगी, जो उसी दिन रिलीज होगी.

राजकुमार राव का वर्क फ्रंट
'स्त्री 2' में धमाल मचाने वाले राजकुमार राव अगली बार 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आएंगे. राज शांडिल्य की निर्देशित फिल्म में हंसी और ड्रामा का एक बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा. फिल्म में राजकुमार राव के साथ तृप्ति डिमरी भी नजर आएंगी. 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में आएगी. हाल ही में, राजकुमार ने अपने जन्मदिन पर अपने अगले प्रोजेक्ट, जिसका नाम 'मालिक' है, की घोषणा की. फिल्म का निर्देशन पुलकित कर रहे हैं और इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details