हैदराबाद: विक्की कौशल साल 2025 की शुरुआत अपनी होस्टोरिकल-पीरियड- एक्शन ड्रामा फिल्म छावा से करने जा रहे हैं. छावा में विक्की कौशल के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में होंगी. यह पहली बार है जब विक्की और रश्मिका मंदाना किसी फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं. फिल्म छावा अगले महीने यानि फरवरी में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले दर्शकों को फिल्म छावा के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार थास, जो अब खत्म हो चुका है. छावा का ट्रेलर आज 22 जनवरी को रिलीज हो गया है.
छावा का ट्रेलर रिलीज?
बता दें, छावा के मेकर्स मडोक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर फिल्म छावा से विक्की कौशल का एक पोस्टर शेयर किया था. इस पोस्टर में विक्की कौशल पीठे दिखाए संभाजी महाराज के रोल में खड़े थे. पोस्टर के साथ फिल्म के मेकर्स ने बताया है कि छावा का ट्रेलर आज शाम 5.15 बजे रिलीज होगा. बता दें, आज मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसके लिए पैर से घायल रश्मिका मंदाना पहुंची. बता दें, रश्मिका मंदाना इन दिनों सलमान खान की फिल्म सिकंदर से भी चर्चा में हैं. वहीं, ट्रेलर में विक्की कौशल को अपने रोल में बेहद जोश में देखा जा रहा है. फिल्म में आशुतोष राणा, डायना पेंटी और दिव्या दत्ता अहम रोल में होंगे.
छावा के बारे में