हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म वेट्टैयन ने अपनी रिलीज के चार दिन पूरे कर लिए हैं. फिल्म ने पहले दिन भारत में 30 करोड़ रुपये खाता खोला था. वेट्टैयन बीती 10 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. फिल्म आज 14 अक्टूबर को अपनी रिलीज के पांचवें दिन में चल रही है. वहीं, फिल्म ने चार दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. वेट्टैयन ने अपने चार दिनों के पहले ही वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर कमाई से धमाका कर दिया है. फिल्म ने चौथे दिन कितनी कमाई की है, आइए जानते हैं.
वेट्टैयन ने कमाए 100 करोड़ रुपये
सैकनिल्क के अनुसार, वेट्टैयन ने पहले दिन 31.7 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 24 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 26.75 करोड़ रुपये और चौथे दिन 22.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. वेट्टैयन का भारत में कुल घरेलू कलेक्शन 104.8 करोड़ रुपये हो गया है. सैकनिल्क के अनुसार फिल्म रविवार को फिल्म वेट्टैयन के लिए थिएटर में 57.25 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट देखा गया. बता दें, वेट्टैयन ने बाकी दिनों के मुकाबले रविवार को सबसे कम कमाई की है, जबकि अमूमन फिल्म संडे को सबसे ज्यादा कमाई करती हैं. वहीं, फिल्म वेट्टैयन ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.